क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Johnny Depp Case: एम्बर की वकील बोलीं- 80 करोड़ का जुर्माना नहीं भर पाएंगी हर्ड

एम्बर हर्ड की वकील का कहना है कि हर्ड जुर्माने के तौर पर 10 मिलियन डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये देने में असमर्थ हैं।

Google Oneindia News

वर्जीनिया, 03 जून: दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच चल रही कानूनी लड़ाई में जॉनी डेप को सफलता मिलने के बाद अब एम्बर हर्ड की वकील का बयान सामने आया है। वकील का कहना है कि एम्बर हर्ड जुर्माने के तौर पर 10 मिलियन डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये देने में असमर्थ हैं। वह इस स्थिति में नहीं हैं कि इतनी बड़ी राशि वहन कर सके। एम्बर के वकील का यह बयान जॉनी डेप के पक्ष में फैसला आने के बाद आया है।

Recommended Video

Johnny Depp ने जीता मानहानि केस, Ex-वाइफ को देना होगा मुआवजा | वनइंडिया हिंदी | #Internation
Amber Heard

द यूएस वीकली के अनुसार, जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके मुवक्किल तय की गई राशि का भुगतान कर सकते हैं, तो ऐलेन ब्रेडहोफ्ट ने जवाब दिया, 'ओह, नहीं, बिल्कुल नहीं।'

डेप के पक्ष में हुआ फैसला
गौरतलब है कि लंबे समय से चल रहे इस केस में जॉनी जेप के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया। जूरी ने अपना फैसला जॉनी डेप के पक्ष में सुनाते हुए अम्बर हर्ड को 15 मिलियन डॉलर एक्टर को देने के लिए कहा था। यही नहीं कोर्ट ने इस बात को भी माना कि जॉनी डेप के वकील एडम वाइल्डमैन ने जो बयान दिए वह हर्ड को बदनाम करने के लिए थे, लिहाजा कोर्ट ने वकील पर 2 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है।

जूरी को हुआ कन्फ्यूजन- एम्बर की वकील
मीडिया इंटरव्यू में एम्बर की वकील ऐलेन ब्रेडहोफ्ट ने कहा कि अम्बर को कोर्ट में बुरा बनाया गया। इस अदालत में कई ऐसी चीजों की मंजूरी मिली, जिन्हें नहीं किया जाना चाहिए था और इससे जूरी कन्फ्यूज हो गई।

सबूतों को दबाया गया- अम्बर की वकील
2020 के यूके केस के बारे में बात करते हुए एम्बर की वकील ने कहा कि कोर्ट ने पाया कि डेप पर कम से कम डोमेस्टिक वॉयलेंस की 12 एक्ट लगनी चाहिए, जिसमें एम्बर पर सेश्युअल वॉयलेंस करना भी शामिल था। लेकिन हमें जूरी को यह बताने की अनुमति नहीं थी। इससे डेप की टीम ने क्या सीखा ? एम्बर को कोर्ट में गलत साबित करना और सबूतों को दबाना। हमारे पास कई ऐसे सबूत थे, जिन्हें इस मामले में दबा दिया गया, जबकि वो यूके वाले केस में थे। जब यूके में केस का फैसला आया था, तो एम्बर ने केस जीता था।

डेप पर घरेलू हिंसा के थे आरोप
दरअसल हर्ड ने डेप के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद एक्टर ने हर्ड पर मानहानि मुकदमा दर्ज कराया। एक्ट्रेस ने जॉनी डेप के खिलाफ दुर्वयवहार और मानसिक उत्पीड़न के दावे भी किए थे। अब हर्ड ने कोर्ट के इस फैसले को निराशाजनक बताया है। वहीं डेप का कहना है कि जूरी ने मुझे मेरी जिंदगी वापस दे दी।

ये भी पढ़ें : पूर्व पत्नी के खिलाफ मानहानि के केस में जॉनी डेप को मिली जीत, अंबर हर्ड को देने होंगे 15 मिलियन डॉलरये भी पढ़ें : पूर्व पत्नी के खिलाफ मानहानि के केस में जॉनी डेप को मिली जीत, अंबर हर्ड को देने होंगे 15 मिलियन डॉलर

Comments
English summary
After a Virginia court found that actor Amber Heard defamed her ex-husband, actor Johnny Depp, her lawyer said she can't pay the $10.35 million in damages.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X