क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लारा दत्ता का खुलासा- सेनेटरी पैड का नहीं करतीं इस्तेमाल, ये बताई वजह

Google Oneindia News

मुंबई, 23 फरवरी: एक्ट्रेस लारा दत्ता बीते कुछ समय में ओटीटी पर अपने शोज को लेकर चर्चा में रहीं हैं। लारा एक्टिंग के साथ-साथ दूसरे मुद्दों को लेकर भी बात करने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने 40 की उम्र के बाद बॉलीवुड हीरोइनों के साथ बर्ताव पर बात की थी। अब उन्होंने कुछ ब्रांड के विज्ञापन ना करने की वजह बताई है। लारा का कहना है कि जिन उत्पादों का वो खुद इस्तेमाल नहीं करतीं, उनका एड भी नहीं करती हैं।

 सैनिटरी नैपकिन, अल्कोहल, सिगरेट के विज्ञापन नहीं करती

सैनिटरी नैपकिन, अल्कोहल, सिगरेट के विज्ञापन नहीं करती

एक इंटरव्यू में लारा दत्ता ने कह है कि वह सैनिटरी नैपकिन, अल्कोहल ब्रांड और सिगरेट के विज्ञापन कभी नहीं करेंगी क्योंकि वह इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करती हैं। लारा से पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी किसी ब्रांड के लिए मना किया है। इस पर लारा ने कहा कि अगर वह किसी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, तो वह इसका समर्थन नहीं करेंगी।

कई एल्कोहल ब्रांड के एड के ऑफर आए

कई एल्कोहल ब्रांड के एड के ऑफर आए

लारा ने कहा- मेरे पास कई एल्कोहल ब्रांड के ऐड को लेकर ऑफर आए लेकिन मैंने उनकोकरने से साफ मना कर दिया। मैं देखती हूं कि ऐड में दिखाया जाना वाला कंटेंट वास्तव में महत्वपूर्ण है। ऐसे ही मैं सिगरेट का भी ऐड नहीं करूंगी।

सेनेटरी नैपकिन का एड भी ठुकरा दिया क्योंकि...

सेनेटरी नैपकिन का एड भी ठुकरा दिया क्योंकि...

लारा ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले उनसे सेनेटरी नैपकिन के एड के लिए भी एक ब्रांड ने संपर्क किया था, जिसे उन्होंने मना कर दिया। लारा ने कहा, मैं सेनेटरी नैपकीन यूज नहीं करती तो इसलिए एड नहीं किया। मेरा मानना है कि जब नैपकीन से कहीं बेहतर मेन्सट्रूअल कप जैसे विकल्प हैं जो उसका इस्तेमाल हो सकता है।

जब सलमान को किस करने की बात से घबराईं भाग्यश्री, सीन से पहले ही फूट-फूट कर रोने लगींजब सलमान को किस करने की बात से घबराईं भाग्यश्री, सीन से पहले ही फूट-फूट कर रोने लगीं

वेब शोज को लेकर चर्चा में लारा

वेब शोज को लेकर चर्चा में लारा

लारा लारा दत्ता इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'कौन बनेगी शिखरवती' को लेकर चर्चा में हैं। यह ओटीटी पर रिलीज हुई है। लारा बीते साल नवंबर में वेब शो 'हिकअप्स एंड हुकअप्स' वेबसीरीज में भी नजर आई थीं। लारा दत्ता ने इसमें 40 साल की वसुधा नाम की एक सिंगल मदर का किरदार किया था, दोनों सीरीज में ही अपने रोल के लिए लारा को काफी तारीफ मिली है।

पूर्व मिस यूनिवर्स हैं लारा

पूर्व मिस यूनिवर्स हैं लारा

लारा दत्ता ने सन 2000 में मिस यूनिवर्स का पुरस्कार जीता था। इसके बाद वो फिल्मों में आ गईं। उन्होंने 2003 में अंदाज से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद मस्ती (2004), नो एंट्री (2005), भागम भाग (2006), झूम बराबर झूम (2007), पार्टनर (2007), हाउसफुल (2010), चलो दिल्ल (2011), और डॉन 2 (2011) जैसी फिल्मों में भी वो काम कर चुकी हैं।

VIDEO: इस आदमी ने रास्ते में खड़े कुत्ते को मारी लात, हुआ कुछ ऐसा कि लोग बोले- करा ली बेइज्जती, आ गया स्वाद?VIDEO: इस आदमी ने रास्ते में खड़े कुत्ते को मारी लात, हुआ कुछ ऐसा कि लोग बोले- करा ली बेइज्जती, आ गया स्वाद?

Comments
English summary
Actress Lara Dutta why never do ads for sanitary napkins alcohol and cigarettes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X