क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मेरे जाने के बाद भी रुकना नहीं, तुम्हें उस प्ले में...', 'महाभारत के नंद' ने पत्नी से कहे ये आखिरी शब्द

अभिनेत्री केतकी दवे के पति और महाभारत सीरियल में नंद का किरदार निभाने वाले अभिनेता रसिक दवे का शुक्रवार को निधन हो गया।

Google Oneindia News

मुंबई, 30 जुलाई: अभिनेत्री केतकी दवे के पति और महाभारत सीरियल में नंद का किरदार निभाने वाले अभिनेता रसिक दवे का शुक्रवार को निधन हो गया। टीवी एक्टर दीपेश भान के निधन के बाद पिछले एक हफ्ते के भीतर टेलीविजन इंडस्ट्री से ये दूसरी बुरी खबर है। 65 वर्षीय रसिक दवे करीब दो साल से डाइलिसिस पर थे और शनिवार को किडनी फेल होने की वजह से उनका निधन हो गया। रसिक के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। वहीं, निधन से पहले रसिक दवे ने अपनी पत्नी केतकी से हिम्मत बढ़ाने वाले कुछ ऐसे शब्द कहे थे, जिनका खुलासा सीरियल 'अनुपमा' की एक्ट्रेस अल्पना बुच ने किया है।

'साथ में प्ले नहीं किया, पर अच्छी तरह से जानते थे'

'साथ में प्ले नहीं किया, पर अच्छी तरह से जानते थे'

अल्पना बुच की रसिक दवे के परिवार से काफी नजदीकी है। बॉम्बे टाइम्स की खबर के मुताबिक, अल्पना बुच ने बताया, 'हम दोनों ने एक साथ कई विज्ञापनों में काम किया है। इसके अलावा 'रूप- मर्द का नया स्वरूप' टीवी शो में भी हम दोनों साथ थे और रसिक ने मेरे पति की भूमिका निभाई थी। वो गुजराती थियेटर करते थे और कोई भी प्ले साथ-साथ ना करने के बावजूद, हम सभी थियेटर कलाकार एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। हम सब एक बड़े परिवार की तरह हैं।'

'4-5 साल से थी किडनी की समस्या'

'4-5 साल से थी किडनी की समस्या'

वहीं, रसिक दवे की मेडिकल कंडीशन के बारे में बात करते हुए अल्पना बुच ने बताया, 'पिछले करीब 4-5 साल से रसिक दवे को किडनी की समस्या थी और वे डाइलिसिस पर भी थे। लेकिन, उन्होंने कभी अपनी बीमारी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और हमेशा खुशमिजाज नजर आते थे। 15 दिन पहले तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार को ही वो घर लौटे थे। इसके बाद शुक्रवार को हमें ये बुरी खबर सुनने को मिली कि रसिक अब हमें छोड़कर चले गए हैं।'

'निधन से पहले रसिक दवे ने केतकी से कहा...'

'निधन से पहले रसिक दवे ने केतकी से कहा...'

अल्पना बुच ने इस बात का भी खुलासा किया कि रसिक दवे ने निधन से पहले अपनी पत्नी से क्या कहा था। अल्पना बुच ने बताया, 'केतकी इन दिनों एक गुजराती प्ले कर रही हैं और निधन से पहले रसिक दवे ने उनसे कहा- मेरे जाने के बाद भी तुम्हें रुकना नहीं है। तुम्हें आगे बढ़ना होगा और उस प्ले में परफॉर्म करना होगा।'

'केतकी मजबूत महिला है, सब संभाल रही है'

'केतकी मजबूत महिला है, सब संभाल रही है'

रसिक दवे को याद करते हुए अल्पना बुच ने आगे बताया, 'रसिक के अंतिम संस्कार के वक्त मैंने केतकी को देखा, वो बहुत मजबूत महिला हैं और बहुत शांत रहते हुए सभी चीजों को संभाल रहीं थी। मेरे दिल में उनके लिए बहुत संवेदनाएं हैं। मेरे पिताजी भी रसिक को अच्छी तरह से जानते थे। हम लोग कभी जब पार्टी करते, तो रसिक सबसे ज्यादा फूडी होते थे और हम सबके साथ काफी मस्ती करते थे।'

'नच बलिए में भी लिया था हिस्सा'

'नच बलिए में भी लिया था हिस्सा'

आपको बता दें कि रसिक दवे टीवी इंडस्ट्री और थियेटर की दुनिया के एक जाने-माने अभिनेता थे। 1980 के दशक में आए पौराणिक टीवी सीरियल महाभारत में रसिक दवे ने नंद का किरदार निभाया था। गुजराती फिल्म 'पुत्र वधु' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले रसिक दवे ने 2006 में अपनी पत्नी केतकी के साथ रिएलिटी शो 'नच बलिए' में भी हिस्सा लिया था।

दीपिका चिखलिया सहित बड़ी हस्तियों ने जताया दुख

दीपिका चिखलिया सहित बड़ी हस्तियों ने जताया दुख

वहीं, रसिक दवे की पत्नी केतकी दवे भी टेलीविजन की दुनिया का एक बड़ा चेहरा हैं। केतकी ने एकता कपूर के मशहूर और काफी लंबे समय तक टेलीविजन की दुनिया में राज करने वाले शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में दक्षा विरानी का किरदार निभाया था। रसिक दवे के निधन पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित और सीरियल रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया सहित इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख प्रकट किया है।

ये भी पढ़ें- नहीं रहे साउथ के मशहूर एक्टर Sarath Chandran, 37 साल की उम्र में निधनये भी पढ़ें- नहीं रहे साउथ के मशहूर एक्टर Sarath Chandran, 37 साल की उम्र में निधन

एक हफ्ते के भीतर टीवी इंडस्ट्री से दूसरी बुरी खबर

एक हफ्ते के भीतर टीवी इंडस्ट्री से दूसरी बुरी खबर

गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते के दौरान टेलीविजन इंडस्ट्री से ये दूसरी बुरी खबर है। टेलीविजन इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान का निधन हो गया। दीपेश सुबह अपनी सोसाइटी में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे, जहां अचानक उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

English summary
Actor Rasik Dave Last Words To His Wife Ketki Before Passing Away
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X