दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोधन ने बदली किस्मत, गोबर बेचकर श्रवण ने कर्ज मुक्त कराया पत्नी के गहने व जमीन

कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत बोडला के सिंधारी निवासी श्रवण कुमार यादव ने इस योजना का लाभ लेकर अपने कर्ज में डूबी जमीन को वापस कर्ज मुक्त करा लिया है। साथ ही स्वयं को आर्थिक रूप से सक्षम बना लिया है।

Google Oneindia News

कवर्धा, 14 जुलाई । छत्तीसगढ़ में सरकार की गोधन न्याय योजना पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है। गोधन न्याय योजना की चर्चा पूरे देश में है। वहीं कई राज्यों ने इसे अपने राज्यों में अपनाने की कोशिश भी की है। सरकार 2 रुपए किलो में गोबर खरीद कर किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बना रही है। वहीं कवर्धा जिले के ग्राम पंचायत बोडला के सिंधारी निवासी श्रवण कुमार यादव ने इस योजना का लाभ लेकर अपने कर्ज में डूबी जमीन को वापस कर्ज मुक्त करा लिया है। साथ ही स्वयं को आर्थिक रूप से सक्षम बना लिया है।

gober

दो साल से साहूकार के पास गिरवी थी, पत्नी के गहने व जमीन
श्रवण कुमार के अनुसार आर्थिक तंगी के चलते उसने अपनी एक एकड़ जमीन को 45000 रुपये में साहूकार के पास गिरवी रख दी थी । इसके साथ पत्नी के गहने भी साहूकार के पास गिरवी थे। लेकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना से पैसे इकट्ठा कर जमीन व गहने कर्ज मुक्त करा लिया है। श्रवण ने दो साल से गिरवी रखे हुए खेत व गहने को गोबर बेचकर 70 हजार रुपये की राशि से छुड़ाया।

आर्थिक रूप से सक्षम बन रहे पशुपालक
गोधन न्याय योजना से फायदा उठाने वाले श्रवण कृषि के साथ-साथ पशुपालन का काम भी करते हैं। गोधन न्याय योजना के आने के बाद गोबर इकट्ठा कर उसे गौठान में बेचना शुरू किया। जिससे प्रतिदिन 500 आवक उसे होने लगी। धीरे धीरे इन पैसों को इकठ्ठा किया। इन्ही पैसों से श्रवण ने अपनी जमीन का समतलीकरण किया व अपनी पत्नी के गिरवी रखे गहने भी छुड़ा लिए हैं। अब मैंने अपनी जमीन पर खेती करना शुरू कर दिया है। अपने परिवार की जरूरतें पूरी कर सकता हूं। मेरी आर्थिक स्थिति अब सुधर रही है। मुझे अब साहूकार के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डेढ़ लाख रुपये अब तक मिल चुके हैं खाते में
श्रवण यादव के गोबर से कमाई के बारे में पंचायत सचिव भागवत धुर्वे बताते हैं कि अगस्त 2020 से श्रवण ग्राम के गोठन में गोबर बेच रहे है। इनके द्वारा अब तक 75174 किलोग्राम गोबर विक्रय किया गया है। दो रुपये किलो के हिसाब से अब तक एक लाख पचास हजार तीन सौ अड़तीस रुपए श्रवण के खाते में आ चुके हैं। श्रवण मूल रूप से गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, और इनका गोबर विक्रय का पैसा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा सिंधारी में इनके बचत खाते में प्राप्त होता है। श्रवण कहते हैं कि कभी उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गोबर बेचकर वे इतने पैसे कमा पाएंगे और अपनी जमीन को कर्ज मुक्त कर पाएंगे। लेकिन आज गोधन या योजना से संभव हो सका है।

Comments
English summary
Godhan changed his luck, by selling cow dung, Shravan freed his wife's jewelry and land
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X