दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Durg News: छत्तीसगढ़ में संस्थागत प्रसव कराने में दुर्ग जिला बना नंबर वन, 5602 बच्चों ने लिया सुरक्षित जन्म

Google Oneindia News

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार निरन्तर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार कर रही है। स्वास्थ्य विभाग निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को बीमारी के इलाज से आर्थिक बोझ से राहत दिलाने का काम कर रही है। जिसके चलते अब प्रदेश में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिला है। इस मामले में दुर्ग जिला प्रदेश में पहले स्थान पर बना हुआ है। क्योंकि दुर्ग के सभी 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है।

durg hospital

संसाधनों में हुआ इजाफा, सीएचसी को किया गया अपग्रेड
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि करते हुए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किये गए। जिसके चलते अब सीएससी लेवल पर सीजर की सुविधा होने से जिले के 80% सिजेरियन डिलीवरी जिले के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रों में हो रही है। क्रिटिकल मामले होने पर ही रायपुर या अन्य हायर सेंटर रेफर किये जाते हैं। जिले में अप्रैल से अब तक 5602 बच्चों का सुरक्षित प्रसव कराया गया है।

district hospital

पहले 50 प्रतिशत मामले होते थे रेफर
दुर्ग में वर्ष 2020 तक सिजेरियन की सुविधा केवल जिला अस्पताल के मदर चाइल्ड यूनिट में थी। जिसके कारण जिले के मध्यम व गरीब परिवार सीजर मामलों के लिए जिला अस्पताल पर निर्भर रहते थे। यहां संसाधनों की कमी के कारण 50% मामले रायपुर रेफर करना पड़ता था। इसमें कुछ मामलों में मातृ मृत्यु की संभावना भी बनी रहती थी। लेकिन अब इसमें कमी आई है। जिले से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीजर के माध्यम से डिलीवरी सुविधा उपलब्ध हैं। अप्रैल से नवंबर के बीच दुर्ग जिले में कुल डिलीवरी में 1496 सीजर ऑपरेशन हुए हैं।

child hospital

जिले में रेफरल के मामलों में आई कमी
दुर्ग जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में अब रेफरल मामलों में कमी आई है। जिले में 80 प्रतिशत तक संस्थागत प्रसव कराए जा रहें हैं। क्योंकि अब यहां रेफरल कमेटी बना दी गई है। जो ऐसे मामलों की जांच करती है। पहले थोड़ा क्रिटिकल केस होने पर जिला अस्पताल य्या हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता था। सीएमएचओ दुर्ग जे पी मेश्राम ने बताया कि दुर्ग में रेफरल केस के लिए कमेटी बनाई गई है। जिला अस्पताल में रोज डिलीवरी औसत 15 -18 से बढ़कर 20-25 तक पहुंच गई है, इसमें गंभीर सिजेरियन भी जिला अस्पताल में ही कराए जा रहे हैं।

Patan chc

सीएचसी पाटन में हुए सबसे अधिक संस्थागत प्रसव

जिला अस्पताल की मदद सीएचसी स्तर पर सीजर की शुरुआत साल 2020 में की गई थी। जिसके बाद दुर्ग जिले का पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणो के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लाए गए गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव कराए जा रहें हैं। इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच 354 संस्थागत प्रसव कराए गए हैं। वहीं दूसरे नम्बर पर बोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां 223 संस्थागत प्रसव कराए गए। सभी 8 सीएससी की बात करें तो कुल 1483 डिलीवरी अब तक कराई जा चुकी है।

इस मामले रायपुर जिला भी रहा पीछे
राज्य के आंकड़ो की अगर बात करें तो दुर्ग में सुरक्षित संस्थागत प्रसव 5062, दूसरे नम्बर पर सरगुजा जिले में 3860, तीसरे नम्बर पर रायगढ़ जिले में 2629, चौथे नम्बर पर रायपुर जिले में 2542 और पांचवे नम्बर पर बिलासपुर जिले में 1353 सुरक्षित प्रसव कराए गए हैं।

English summary
Durg News: Durg district became number one in institutional delivery in Chhattisgarh, 5602 children took safe birth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X