क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dindori News: BEO ससुर ने रेप के आरोपी दामाद को रख लिया गर्ल्स स्कूल में टीचर, जिस पर मच गया बबाल

एमपी के डिंडौरी में अलग तरह का मामला सामने आया है। यहां बीईओ ससुर ने रेप के आरोपी अपने दामाद को उसी स्कूल में पदस्थ कर दिया, जिसमें वह प्रिंसिपल है। जब बबाल मचा तो ससुर ने दामाद को घर बैठा दिया है।

Google Oneindia News
dindori

Dindori BEO father-in-law: यदि हाथ में पावर हो तो क्या नहीं हो सकता? इस बीच बात जमाई राजा की यानि दामाद की आ जाए, तो फिर नौकरी भी दांव पर लगाईं जा सकती है। एमपी के डिंडौरी जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां रेप के आरोप में कुछ दिन पहले जमानत पर छूटे दामाद टीचर की बीईओ ससुर ने गर्ल्स स्कूल में ही नियुक्ति कर दी। जब बबाल मचा तो BEO ने दामाद को स्कूल आने से मना कर दिया है। वहीं क्षेत्र की जनपद उपाध्यक्ष ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जब ससुर ही BEO है, तो फिर किस बात की चिंता

जब ससुर ही BEO है, तो फिर किस बात की चिंता

एमपी अजब है गजब है। इसे साबित करने एक से बढ़कर एक अच्छे-बुरे किस्से सामने आते ही रहते हैं। अब डिंडौरी जिले का मामला सामने आया है, जो शिक्षा विभाग में पदस्थ ससुर और उनके दामाद से जुड़ा हैं। ससुर साहब का दुष्कर्म का आरोपी टीचर दामाद कुछ दिनों पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था। तो बिना देर किए उन्होंने अपने दामाद की एक स्कूल में नियुक्ति कर दी। वो भी सभी आरोपों को भुलाकर, लड़कियों के ही स्कूल में।

आरोपी टीचर को देख छात्राएं भी डर गई

आरोपी टीचर को देख छात्राएं भी डर गई

यह मामला जिले समनापुर हायर सेकण्डरी गर्ल्स स्कूल है। जमानत पर छूटे छत्रपाल ठाकुर बतौर गेस्ट टीचर जब यहां पढ़ाने पहुंचे तो लड़कियां भी हैरान रह गई। क्योकि कुछ दिनों पहले स्टूडेंट्स को भी छत्रपाल की करतूत की खबर लगी थी। छत्रपाल पर एक स्कूल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस स्कूल में छत्रपाल को फिजिक्स-केमेस्ट्री पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई। जितनी देर उनके पीरियड रहते है, पढ़ने वाली स्टूडेंट्स डरी-सहमी रहती है।

पहले पुणे में करते थे नौकरी, यहां पापा ने रख लिया

पहले पुणे में करते थे नौकरी, यहां पापा ने रख लिया

गंभीर आरोपों के बाबजूद गर्ल्स स्कूल में नौकरी के बारे में जब छत्रपाल से पूछा गया तो उसका कहना था कि वह पहले पूना में नौकरी करता था। रेप केस में जमानत मिलने के बाद घर पर खाली बैठा था, तो उसके बीईओ ससुर ने नौकरी करने बोल दिया। बतौर गेस्ट टीचर उन्होंने ही स्कूल में नियुक्ति कर दी। कहने लगा कि उसको यह नहीं मालूम था कि स्कूल में पढ़ाने से उस पर लगे आरोपों से छवि और ख़राब होगी।

जून 2022 में दर्ज हुआ था रेप का केस

जून 2022 में दर्ज हुआ था रेप का केस

बताया गया कि जिस सरकारी स्कूल में छत्रपाल को गेस्ट टीचर के रूप में रखा गया, उसी स्कूल में उसके ससुर प्रीतम राजपूत प्रिंसिपल भी है। इसके अलावा ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर का प्रभार भी है। 5 जून 2022 को एक नाबालिग ने छत्रपाल पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे, जिस पर पास्को एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। गिरफ्तारी के बाद छत्रपाल जेल चला गया। फिर 10 नवम्बर को चालान पेश हुआ तो उसको जमानत जमानत मिल गई।

नौकरी पर रखने वाले BEO ससुर की सफाई

नौकरी पर रखने वाले BEO ससुर की सफाई

इस मामले को लेकर जब हल्ला मचा तो स्कूल के प्रिंसिपल और बीईओ प्रीतम राजपूत बुरे तरह घिर गए। क्षेत्र की जनपद उपाध्यक्ष नीतू बर्मन ने इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के आयुक्त को की है। उन्होंने राजपूत पर पद के दुरूपयोग समेत कई गंभीर आरोप लगाए है। इधर राजपूत का कहना है कि उनके स्कूल में फिजिक्स-केमेस्ट्री पढ़ाने वाला कोई गेस्ट टीचर नहीं मिल रहा था। इसलिए उन्होंने छत्रपाल को नौकरी पर रखा। वह पढ़ाने की योग्यता भी रखता है, इसलिए फैसला लिया गया था। उन्हें नहीं मालूम था कि उनके फैसले और दामाद को लेकर कुछ लोग मुद्दा बना लेंगे। फिलहाल दामाद को स्कूल आने से मना कर दिया गया है।

ये भी पढ़े-Video: कसम खाकर डिंडौरी कलेक्टर को मारने पहुंच गया पियक्कड़ टीचर, फिर ऐसे उतरा उसका नशा

English summary
Dindori BEO father-in-law hired physical assault accused son-in-law as teacher in girls school
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X