thunderstorm assam manipur meghalaya mizoram nagaland tripura rajasthan dust storm kashmir delhi news delhi summer heat weather uttar pradesh haryana north east jammu kashmir himachal pradesh uttarakhand maharashtra दिल्ली गर्मी मौसम दिल्ली में बारिश नार्थ ईस्ट जम्मू कश्मीर उत्तराखंड महाराष्ट्र अरुणाचल प्रदेश असम मिजोरम मेघालय नागालैंड त्रिपुरा
मौसम मारेगा पलटी, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में आंधी-पानी की आशंका, Alert जारी
नई दिल्ली। एक बार फिर से देश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके बाद मौसम का मिजात बदलने के पूरे आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आंधी-पानी की आशंका है, इसके लिए उसने अलर्ट जारी किया हुआ है। विभाग के मुताबिक दिल्ली में धूल भरी आंधी चल सकती है। आईएमडी ने कहा है कि कल से लेकर अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान देखने को मिल सकता है, हालांकि इससे गर्मी से तप रही दिल्ली के ताप में कुछ कमी आएगी। हालांकि हीटवेव की संभावना दिल्ली में फिलहाल नहीं है।

8 अप्रैल तक 'यलो अलर्ट' जारी
तो वहीं हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है। विभाग ने पहले से ही हिमाचल में 8 अप्रैल तक 'यलो अलर्ट' जारी किया है। विभाग ने कहा कि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में मौसम काफी खराब हो सकता है, यहां ओलावृष्टि की संभावना है। तो वहीं लद्दाख, चमोली, उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

राजस्थान में आंधी का अलर्ट
विभाग ने ये भी कहा है कि असम, मिजोरम, मेघालय, मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। हालांकि 8 अप्रैल के बाद से मौसम साफ होगा और ताप बढ़ेगा लेकन इससे पहले देश के कई राज्यों में बारिश देखने को मिलेगी, जबकि राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, जयपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर में आंधी का अलर्ट जारी हुआ है।

अगले 24 घंटों में राजधानी में आंधी-पानी की आशंका
दक्षिण भारत के राज्यों में भी इस वक्त गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और चेन्नई में जमकर गर्मी पड़ रही है। स्काईमेट के मुताबिक इस दिल्ली, हिमाचल, कश्मीर, उत्तराखंड, एमपी, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान और गुजरात में 'हीटवेव' भी चल सकती है। तो वहीं दिल्ली में लू की संभावना नहीं है, हालांकि अगले 24 घंटों में राजधानी में आंधी-पानी आ सकता है।
यह पढ़ें:कोरोना के बीच वैज्ञानिकों ने चेताया- आने वाले दिनों में भारत पर पड़ेगी तगड़ी मार