दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली विधानसभा में EVM पर आप के दावों को सोशल मीडिया ने नकारा, कहा- इस्तीफा देकर फिर से हो चुनाव

दिल्ली विधानसभा में EVM टेंपरिंग साबित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। इसी मसले पर लोगों ने अपनी राय सोशल मीडिया पर जाहिर की।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के टेंपरिंग से जुड़े मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। इस सत्र में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज, जो पेशे से इंजीनियर भी रह चुके हैं, उन्होंने ईवीएम टेंपरिंग का डेमो भी दिखाया।

दिल्ली विधानसभा में किए गए इस डेमो की धमक सोशल मीडिया पर भी दिखी। तमाम यूजर्स ने अपनी - अपनी राय रखी।

इसका माइक बंद करवाया जाए

इसका माइक बंद करवाया जाए

अनूप राठौर ने लिखा है दिल्ली विधानसभा में ईवीएम टेंपरिंग का मुद्दा उछालना यह दिखाता है कि केजरीवाल डरपोक और हेर-फेर करने वाले इंसान हैं। वो रिश्वत के मसले से सबका ध्यान हटाना चाहते हैं। सिद्धार्थ छाया ने लिखा है कि आज गुजरात विधानसभा GST पर चर्चा और पास करने के लिए बुलाई गई थी। दिल्ली विधानसभा आज ईवीएम पर अपने व्यक्तिगत प्रतिशोध पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। यह अंतर है।

खुशी शर्मा ने लिखा है कि यहां तक कि मेरे संघी मित्र भी इस बात पर यकीन करते हैं जो दिल्ली विधानसभा में हुआ। और उन्हें लगता है कि हम उन सभी का मजाक उड़ा रहे हैं जो अशिक्षित हैं । अनुज गर्ग ने लिखा है कि इस तरह से दिल्ली विधानसभा काम करती है जब विपक्ष बोलता है- ' इसका माइक बंद करवाया जाए।' विशाल सूर्यवान ने लिखा है 'तो भ्रष्टाचार के सभी मुद्दों पर जवाब देने के लिए केजरीवाल ने EVM पर स्पेशल सत्र बुलाया है।'

इस्तीफा लेकर कराएं चुनाव

इस्तीफा लेकर कराएं चुनाव

क्राफ्ट पॉलिटिक्स ने लिखा है 'MCD चुनाव के बाद केजरीवाल ने कहा था कि वो हार का ठीकरा किसी और के सिर नहीं फोड़ेंगे लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपनी रणनीति बदल ली है।' हिमानी शर्मा ने लिखा है कि ईवीएम टेंपरिंग का मसला सिर्फ भाजपा या आप के लिए नहीं बल्कि यह चुनाव आयोगी की साख पर प्रश्न चिन्ह है। आयोग को इस पर कदम उठाने चाहिए।

प्रदीप सक्सेना लिखते हैं कि पूरे देश में MODI लहर नही MOTI रकम वाली EVM लहर है। जयश्री ने लिखा है कि भाजपा गैर-भाजपा शासन को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इसलिए वो ईवीएम से छेड़छाड़ कर रहे हैं। किशोर जोशी ने कहा है कि ईवीएम टेंपरिंग के आरोपों को साबित करने के लिए केजरीवाल को अपने सारे MLAs से इस्तीफा लेकर बैलेट पेपर से delhi चुनाव दुबारा करवाने चाहिए।

आज दिया डेमो

आज दिया डेमो

बता दें कि विधायक सौरभ ने ईवीएम जैसी एक मशीन पर वोट देकर गड़बड़ी का खुलासा करना शुरु किया। सौरभ ने सदन में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को बतौर डेमो वोट दिया। उन्होंने सभी को 2-2 वोट दिए। इसके बाद सौरभ ने बताया कि ईवीएम में अलग-अलग कोड के जरिए वोटिंग के वक्त ही ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस मशीन को कोई भी सामान्य वोटर, वोट देने के दौरान ही छेड़छाड़ कर सकता है। ईवीएम जैसी जिस मशीन पर सौरभ डेमो दे रहे थे उसमें आप का सीक्रेट कोड था 123412, बसपा का सीक्रेट कोड 123413, भाजपा का सीक्रेट कोड 123414, कांग्रेस का सीक्रेट कोड 123415 और सपा का सीक्रेड कोड था 123416।

ये आए थे परिणाम

ये आए थे परिणाम

डेमो के दौरान सौरभ ने बताया कि कैसे कोई सामान्य वोटर, अपने मनचाहे वो वोट देता है और अगर वो कोड जो उसे पता है और उसी दौरान वो दबा दे तो उसके बाद सारे वोट उसी पार्टी को जाने लगते हैं। पूरे डेमो के दौरान सौरभ ने सौरभ ने आप को 10 वोट, बसपा को 2, भाजपा को 3, कांग्रेस को 2 और सपा को 2 वोट दिए थे. लेकिन जब ईवीएम का रिजल्ट आया तो आप को 2, बसपा को 2, भाजपा को 11, कांग्रेस को 2 और सपा को 2 वोट मिले थे।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Social media reaction on evm demo in delhi assembly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X