दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने कहा- 6 शूटरों की पहचान हो चुकी, सभी ने चलाई थीं गोलियां

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 2 शूटर धरे, भारी मात्रा में विस्फोटक मिला

By Vijay Singh
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के गुनहगारों की गिरफ्तारी के लिए दो प्रदेशों की पुलिस धर-पकड़ में जुटी है। अब तक 10 से ज्यादा आरोपी दबोचे जा चुके हैं और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार पूछताछ की जा रही है। उसे हफ्तेभर की रिमांड पर लिया गया है। उसके शूटर्स से मिली निशानदेही के आधार पर मूसेवाला के हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Recommended Video

Sidhu Mossewala murder: गोली चलाने वाले 3 शूटर्स Gujarat से गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी |*News
Sidhu Moose Wala murder case: Delhi Police Special Cell held Two shooters including a module head

सभी 6 शूटरों ने चलाई थीं गोलियां
आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि, शूटरों के मॉड्यूल हेड समेत 2 मुख्य शूटर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उनसे बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। वहीं, सभी छह शूटरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, "कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार के संपर्क में रहने वाले निशानेबाजों के दो मॉड्यूल मूसेवाला हत्याकांड में शामिल थे। मनप्रीत मनु ने सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग की। सभी 6 निशानेबाजों ने गोलियां चलाईं।

Sidhu Moose Wala case: Delhi Police Special Cell held Two shooters including a module head

स्पेशल सेल के आॅफिसर ने कहा कि, हत्याकांड की जांच करते हुए हमने बोलेरो मॉड्यूल के शूटरों को ले जाने वाले प्रियव्रत फौजी, काशी उर्फ कुलदीप और केशव को गिरफ्तार किया है। उनसे तीन पिस्तौल, एक असॉल्ट राइफल, आठ ग्रेनेड और राइफल की एके 47 बरामद की गई है।
इससे पहले पंजाब के लुधियाना में भी शूटरों से पुलिस ने पूछताछ की। जहां उन शूटरों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। शूटरों ने कहा है कि, वे पहले गैंगस्टर लॉरेंस के कहने पर वारदातें करते थे और फिर असलहों को बलदेव नाम के शख्स के पास रख देते थे। बलदेव लॉरेंस का क्लासमेट रहा है।

Sidhu Moose Wala murder case: Delhi Police Special Cell held Two shooters including a module head

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: लॉरेंस के शूटरों ने पुलिस को बताया- वारदात के बाद कहां रखते थे असलहासिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: लॉरेंस के शूटरों ने पुलिस को बताया- वारदात के बाद कहां रखते थे असलहा

पंजाब पुलिस टीम की पूछताछ में शूटरों ने कुबूला था कि, उनके संपर्क गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, हाल में पकड़े गए आरोपी बलदेव का सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से कोई लिंक नहीं है, लेकिन उसके पास जो हथियार थे, वो कहां से आए और उन हथियारों को कहां इस्तेमाल किया गया था, इसकी जांच सीआईए कर रही है। एक अन्य आरोपी अंकित भी लॉरेंस का साथी बताया जा रहा है, जिसे घंटाघर के पास से गिरफ्तार किया गया था। अभी जिन शूटर्स की पहचान पंजाब पुलिस ने की है, उनमें प्रियव्रत और उसका सहयोगी अंकित सोनीपत के रहने वाले हैं। वहीं, पंजाब से मोगा के रहने वाले मनु कुश और अमृतसर के रहने वाले जगरूप रूपा का नाम शामिल है।

Comments
English summary
Sidhu Moose Wala case: Delhi Police Special Cell held Two shooters including a module head
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X