दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्‍टर हड़ताल पर, नीट-पीजी की काउंसलिंग कराने की मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। NEET-PG काउंसलिंग में देरी के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का कल 12वां दिन था। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के तहत रेजिडेंट डॉक्टरों ने कल सफदरजंग से स्वास्थ्य मंत्रालय तक मार्च निकाला। इससे पहले सोमवार को डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की एक एफआईआर भी दर्ज की गई।

Resident doctor protests continue, delhi People face difficulty

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि, नीट पीजी की काउंसलिंग की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स को देशभर के डॉक्टरों का समर्थन मिला है। चूंकि, कल ज्यादातर राज्यों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) के समर्थन में प्रदर्शन किया। ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम का बहिष्कार कर सफरदजंग अस्पताल में प्रदर्शन किया। इससे राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई रही। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में ऐसे हालत पिछले 2 हफ्ते से हैं।

Resident doctor protests continue, delhi People face difficulty

रेजीडेंट डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बयान आया है। मनसुख मांडविया ने डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई पर खेद जताया है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रदर्शन कर रहे रेजीडेंट डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से जनहित में आंदोलन खत्म करने को भी कहा है। मंत्री ने कहा कि, सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।

बिहारः कोरोना के 47 नए मामले सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी हैबिहारः कोरोना के 47 नए मामले सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है

Resident doctor protests continue, delhi People face difficulty

नीट-पीजी की काउंसलिंग कराने की मांग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, मामला कोर्ट में होने से काउंसिलिंग नहीं हो पा रही है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोनाकाल के दौरान रेजीडेंट डॉक्टरों के उल्लेखनीय काम के लिए उनका आभार भी जताया। एक स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने कहा कि, नीट पीजी काउंसलिंग 2021 में हो रही देरी के चलते रेजिडेंट डॉक्टर दिल्ली में हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों की केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ भी कई बैठकें हुई हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है।

Comments
English summary
Resident doctor protests continue, delhi People face difficulty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X