दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'...और अब अमानतुल्लाह, गुजरात को लेकर तकलीफ', AAP नेताओं पर कार्रवाई को लेकर केजरीवाल का BJP पर निशाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 सितंबर। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं पर पिछले कुछ दिनों से लगातार जांच एजेंसियां का कार्रवाई कर रही हैं। आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर शुक्रवार एसीबी की कार्रवाई के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अभी और भी कई विधायकों को गिरफ्तार किया जा सकता है। आप संयोजक ने कहा कि लगता है कि गुजरात को लेकर बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है।

Arvind Kejriwal

Recommended Video

Amanatullah Khan की गिरफ्तारी पर Manish Sisodia ने BJP पर लगाए ये गंभीर आरोप | वनइंडिया हिंदी *News

दिल्ली एसीबी ने ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर और व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते के अधिकारियों अमानतुल्लाह के करीबियों के पास से 24 लाख रुपए कैश और एक अवैध असलहा समेत गोली बारूद मिला था। जिसके बाद आप विधायक अमानतुल्लाह को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी जांज एजेंसियों ने कार्रवाई की है। मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए थे।

गुजरात को लेकर तकलीफ- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विट में लिखा, "पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया। कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे। फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला। अब अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया है, अभी और भी कई MLAs को गिरफ्तार करेंगे। गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ बहुत ज्यादा हो रही है।"

AAP नेताओं के तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर बीजेपी का आड़े हाथों लिया। उन्होंने अमानतुल्लाह खान की पत्नी शाफिया खान के ट्वीट के रीट्वीट करते हुए लिखा, "पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया पर कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली। कुछ नहीं मिला। कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया है। आप हरेक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है।"

Comments
English summary
Problem about Gujarat says Arvind Kejriwal after ACB action over AAP MLA Amanatullah Khan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X