दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Delhi: स्कूल के क्लासरूम निर्माण में कथित घोटाले पर मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर किया पलटवार, कही बड़ी बात

Google Oneindia News

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। दरअसल दिल्ली के 193 सरकारी स्कूलों के 2405 क्लासरूम के निर्माण में अनियमितता की बात डायरेक्टोरेट ऑफ विजिलेंस की रिपोर्ट में कही गई है। लेकिन मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने जानबूझकर राजनीति से प्रेरित होकर इस रिपोर्ट को लीक किया है। इस तथाकथित घोटाले की रिपोर्ट को चीफ सेक्रेटरी और मीडिया को लीक की गई है। इस रिपोर्ट को सेंट्रल विजिलेंस कमीशन को नहीं सौंपी गई। बता दें कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री होने केसाथ पीडब्ल्यूडी और शिक्षा मंत्री हैं।

manish sisodia

गुजरात में हार नजर आ रही है भाजपा को
मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह सब इसलिए हुआ है क्योंकि आम आदमी पार्टी के खिलाफ और इसके नेताओं के खिलाफ चार्जशीट को भाजपा के मुख्यालय में लिखा गया है। यह हर रोज हो रहा है। डीओवी की जो रिपोर्ट सामने आई है वह ऐसे समय में आई है जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 एमसीडी के चुनाव आमने-सामने है। आप ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जो तमाम आरोप लगाए जा रहे हैं क्योंकि गुजरात में आम आदमी पार्टी ने भाजपा की जमीन को खिसका दिया है। अगले महीने गुजरात में चुनाव होना है और जिस तरह से आम आदमी पार्टी गुजरात में परिवर्तन करने जा रही है उसी वजह से आप पर भाजपा निशाना साध रही है।

एलजी ने मांगी रिपोर्ट
गौर करने वाली बात है कि 26 अगस्त को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार से रिपोर्ट मांगी है कि आखिर क्यों सीवीसी की ओर से स्कूल के क्लास रूम के निर्माण में 500 करोड़ रुपए का घोटाला की रिपोर्ट के बाद भी इसपर ढाई सालों में कोई कार्रवाई नहीं की गई। एलजी ने जिस तरह से इस मामले में कार्रवाई नहीं होने के चलते चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट तलब की उसके बाद आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है।

भाजपा हमलावर
वहीं भाजपा नेता विजेंदर गुप्ता ने जुलाई 2019 में सीवीसी रिपोर्ट के सामने आने के बाद शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के क्लासरूम निर्माण की लागत को जानबूझकर 90 फीसदी अधिक दिखाया गया। दिल्ली सरकार ने जानबूझकर बाद में लागत को 500 करोड़ रुपए बढ़ाया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करके कहा कि विजिलेंस डायरेक्टोरेट ने 1300 करोड़ रुपए के घोटाले को उजागर किया है। जैसे प्याज की परतें उतरती हैं वैसे ही आप सरकार की परतें खुल रही है एक-एक करके।

English summary
Manish Sisodia hits back on BJP over DoV report that suggest classrom scam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X