ईडी ने यंग इंडिया ऑफिस को किया सील, जानिए अबतक के बड़े अपडेट, क्या होगा कांग्रेस का अगला कदम
नई दिल्ली, 04 अगस्त। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में यंग इंडिय लिमिटेड के ऑफिस को सील कर दिया। ईडी की इस कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने आगे आते हुए काग्रेस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा घेरा बना दिया और बड़ी संख्या में पुलिसबल को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर तैनात कर दिया गया। गौर करने वाली बात है कि नेशनल हेराल्ड केस पिछले 10 सालों से चर्चा में बना हुआ है। इस पूरे मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पिछले हफ्ते पूछताछ की थी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने सोनिया गांधी से तीन बार पूछताछ की है।

Recommended Video
National Herald Case में ED का बड़ा एक्शन, Young India का दफ्तर सील | वनइंडिया हिंदी | *News
ईडी की कार्रवाई के बाद बड़ी अपडेट
- ईडी ने बुधवार को शाम तकरीबन 6.30 बजे यंग इंडियन लिमिटेड के ऑफिस को सील किया था। साथ ही ईडी ने निर्देश दिया था कि बिना अनुमति के इसे खोला नहीं जाए।
- ईडी की कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर तैनात कर दिया गया।
- कांग्रेस ने पार्टी के मुख्यालय की सड़क को बंद करना का विरोध किया, पार्टी ने आरोप लगाया कि यह अब अपवाद की बजाए नियम बन गया है।
- सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर के बाहर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।
- कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने पार्टी की घेरेबंदी कर दी है, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों को ऐसे तैनात किया गया है जैसे ये आतंकवादी हैं, यह अघोषित आपातकाल है।
- कर्नाटक दौरे से राहुल गांधी देर रात 10,30 बजे वापस दिल्ली लौट आए।
- दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने पार्टी मुख्यालय की सुरक्षा इसलिए बढ़ाई ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो सकते हैं, इसलिए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
- दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार स्पेशल ब्रांच को इसका इनपुट मिला था कि प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में यहां जमा हो सकते हैं
- कांग्रेस ने आज सभी दलों के सांसदों की बैठक बुलाई है। पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की बैठक बुलाई है, यह बैठक आज सुबह 10 बजे पार्टी के संसदीय कार्यालय में होगी।
- कांग्रेस बैठक के दौरान पार्टी की आगे रणनीति क्या हो इसपर चर्चा कर सकती है। कांग्रेस के सांसद सदन में आज ईडी की कार्रवाई के बाद स्थगन नोटिस देंगे।
- कांग्रेस संसद में इस मामले को उठाएगी, जिस तरह से पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है उस मुद्दे को पार्टी सदन में उठाएगी
Comments
English summary
ED sealed Young India office in National Herald case here are the top developments.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें