दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली सरकार 15 अक्टूबर से करेगी वृक्षारोपण के दूसरे चरण के अभियान की शुरुआत, पर्यावरण मंत्री ने दी जानकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 सितंबर। दिल्ली सरकार अपने वृक्षारोपण अभियान के दूसरे चरण की अक्टूबर से करेगी। इस बात की जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने वृक्षारोपण अभियान का दूसरा चरण 15 अक्टूबर से शुरू करेगी, जो यमुना के बाढ़ के मैदानों में पौधे लगाने पर केंद्रित होगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस साल 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है और उनमें से 33 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। इसलिए हमने लक्ष्य को बढ़ाकर 42 लाख करने का फैसला किया है। यह पहली बार है जब वृक्षारोपण की संख्या को बढ़ाया गया है।

Gopal rai

मार्च तक चलेगा अभियान
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दूसरा चरण मार्च के अंत तक चलेगा। इस दौरान यमुना बाढ़ के मैदानों में पौधे लगाने पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण बरसात में इसलिए रोका गया है, क्योंकि ऑडिट में यह बात सामने आई है कि यमुना बाढ़ के मैदानों में मानसून के मौसम से पहले या उसके दौरान लगाए गए पौधों की जीवित रहने की दर कम होती है। क्योंकि ये पौधे बाढ़ के कारण मर जाते हैं। यही वजह है कि इस अभियान की शुरुआत अब 15 अक्टूबर से की जाएगी।

दो दिन बाद आएगी पर्यावरण योजना की पहली रिपोर्ट
दिल्ली में नवंबर-दिसंबर में पर्यावरण हद से ज्यादा हो जाता है। यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने इससे निपटने के लिए पिछले दिनों ही एक्शन प्लान बनाने को लेकर बैठक की थी। इस बैठक में मंत्री गोपाल राय भी शामिल हुए थे। उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा था कि कनॉट प्लेस में स्थापित स्मॉग टॉवर के कामकाज पर पहली रिपोर्ट भी 15 सितंबर को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की तरफ से जारी की जाएगी। इससे सरकार को प्रदूषण की स्थिति को आकलन करने में मदद मिलेगी।

बैठक के दौरान पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की कार्ययोजना में पराली जलाना, धूल प्रदूषण, वाहनों से होने वाला प्रदूषण, खुले में कचरा जलाना और औद्योगिक प्रदूषण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई थी। बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री राय ने बताया था कि प्रत्येक क्षेत्र के लिए नोडल एजेंसी का फैसला किया गया है। यह योजना दिल्ली के पर्यावरण सुधार और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ें- माता, पिता के बाद अब बेटा भी बनेगा डॉक्टर, नीट के बाद जेईई एडवांस में भी ऋषित ने किया प्रदेश का नाम रोशन

Comments
English summary
Delhi government will start the second phase of tree plantation campaign from October 15
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X