दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

श्मशान घाट के पास रह रहे लोगों का दावा- रोजाना 200 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार, सब पर संक्रमण का खतरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अप्रैल 26: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर इतना कहर बरपाएगी किसी ने सोचा ना था। जिन श्मशान घाटों पर रोजाना 20-25 शवों का अंतिम संस्कार होता था, वहां पर अब रोजाना का आंकड़ा 200 से ज्यादा पहुंच गया है। इसका सबसे ज्यादा असर श्मशान घाट के पास झुग्गी में रहने वाले लोगों पर हो रहा है। शवों के चलने की महक और धुएं से वो परेशान हैं, लेकिन करें तो क्या करें उनके पास भी इस मुश्किल हालात में कहीं और जाने का रास्ता नहीं है।

corona

द न्यू इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली की झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं। उनके घर के पास में श्मशान घाट है और वहां पर 200-250 शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है। ऐसे में उनको कोरोना के अलावा अन्य संक्रमण का खतरा रहता है। पश्चिम पुरी में श्मशान के बगल स्थित 900 झुग्गियों में करीब 1500 लोग रहते हैं। वहां के एक निवासी सरोज ने बताया कि ये बहुत डरावनी स्थिति है। हम एंबुलेंस को पास से गुजरते हुए देखते रहते हैं। इसके अलावा लगातार वहां से बदबू और धुआं उठता रहता है, चाहे वह दिन हो या रात। कोविड संक्रमण का डर तो उन्हें लगा रहता है, लेकिन जो श्मशान में आग जलती दिखती है उससे उनका मन परेशान रहता है।

वैसे तो आधिकारिक आंकड़े कम रहते हैं, लेकिन सरोज के पड़ोस में रहने वाली काकोली देवी के मुताबिक गुरुवार को लगभग 300 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। पिछले दो दिनों में भी लगभग 200-250 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक ट्रक की व्यवस्था कर ली है, जिससे वो इस जगह को छोड़कर यूपी के महाराजगंज में स्थित अपने घर चले जाएंगे।

Fact Check:10 सेकंड सांस रोकने वाले कोरोना से हो जाएंगे मुक्त? जानें सच्चाई?Fact Check:10 सेकंड सांस रोकने वाले कोरोना से हो जाएंगे मुक्त? जानें सच्चाई?

वहीं तीन बच्चों के साथ जीवनयापन कर रही एक विधवा ने कहा कि हर किसी को घर के अंदर ही रखा जाता है, लेकिन डर लगा रहता है कि हवा के जरिए हम लोगों कोरोना संक्रमित ना हो जाएं। वहां पर मौजूद ज्यादातर लोग यूपी-बिहार से हैं, जो अब इलाके को छोड़कर गांव जाने की योजना बना रहे हैं।

Comments
English summary
Delhi covid crematorium Slum dwellers grapple problem
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X