दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'क्राइम ब्रांच की पूछताछ' पर बोले AAP नेता दिलीप पांडे, हजार बार पीड़ितों की मदद करूंगा

दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे व अन्य संबंधित व्यक्तियों से कोरोना की दवा के अवैध रूप से वितरण मामले में पूछताछ कर रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 मई। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के विधायक को नोटिस देकर पूछा है कि आपने जो दवाईयां और सिलेंडर कोरोना मरीजों की मदद के लिए पहुंचाए, उन्हें आप कहां से लाए। इस नोटिस का जवाब देते हुए दिलीप पांडे ने ट्वीट कर कहा, 'किसी की मदद करना भी मोदी राज में गुनाह हो गया है। मेरा पूरा परिवार कोविड की त्रासदी से परेशान है, लेकिन मेरे पास क्राइम ब्रांच की पूछ ताछ आई 'लोगों की मदद कैसे कर दी? जवाब दो?' एक नही एक हज़ार बार पीड़ितों की मदद करूँगा, भले ही इस गुनाह के लिये मोदी-अमित शाह मुझे फाँसी चढ़ा दें।'

Dilip Pandey

वहीं इस नोटिस को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर दिलीप पांडे को नोटिस दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि मंगलवार को इस संबंध में दिलीप पांडे से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका नंबर बंद था। दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि, 'इसके बाद एक वकील ने जांच अधिकारी को फोन कर सूचित किया की दिलीप कल इस मामले में अपना जवाब प्रस्तुत करेंगे। दिलीप पांडेय ने ट्वीट में गलत बयानबाजी की है और पुलिस पर पूछताछ के गलत आरोप लगाए हैं।'

यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या में भारी कमी, 18 मई से दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 रहेगा बंद

दिलीप पांडे ने एक अन्य ट्वीट के जरिए कहा, 'यदि किसी के पास ऑक्सीजन सिलेंडर है और यदि मैं उसे किसी जरूतमंद को दे देता हूं। या फिर में किसी मेडिकल वाले से बात करता हूं और वो कहता है कि दवाई है और मैं इसे किसी को भिजवाता हूं तो इसमें क्या गलत है। क्या मुझे किसी की मदद नहीं करनी चाहिए।'

दिलीप पांडे ने कहा कि मुझे चाहे फांसी पर चढ़ा दो लेकिन में हजार बार पीड़ितों की मदद करूंगा। उन्होंने पुलिस से कहा कि, 'अपनी जांच जारी रखें। मैं जल्द ही लिखित में जवाब दूंगा। मैं केंद्र और क्राइम ब्रांच के डर से मानवता नहीं छोड़ सकता।' गौरतलब है कि दिलीप पांडे कोरोना के समय में कई मौकों पर मरीजों की मदद करते नजर आए थे। उन्होंने केंद्र सरकार पर लोगों की मदद करने के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था।

Comments
English summary
Delhi Police investigates AAP MLA Dilip Pandey in illegal distribution of Corona drug
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X