देहरादून न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Uttarakhand Board Exams 2021:उत्तराखंड सरकार ने रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षा,कोरोना के चलते ल‍िया गया फैसला

Google Oneindia News

देहरादून, 11 जून: उत्तराखंड सरकार ने कोविड की स्थिति को देखते हुए 12वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। इससे पहले राज्य बोर्ड 10वीं की परीक्षा भी रद्द कर चुका है। बता दें, इस साल उत्तराखंड बोर्ड ने और इंटर में 1,23,485 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 12वीं की मूल्यांकन नीति जल्द जारी हो सकती है। सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा। जो बच्चे समझते हैं कि उन्हें कम अंक देकर प्रमोट किया गया है उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।

 Uttarakhand government cancels Class 12 state board examinations in view of COVID situation

एक लाख 23 हजार से अधिक छात्रों ने करवाया रज‍िस्‍ट्रेशन

उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा में एक लाख 23 हजार से अधिक छात्र रज‍िस्‍टर्ड हैं, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 48 हजार से अधिक छात्र रज‍िस्‍टर्ड हैं। शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड के छात्रों की परीक्षा के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उत्तराखंड सरकार की ओर से पहले हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द किया गया था।

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए उत्तराखंड में वात्सल्य योजना की शुरुआत, 500 से अधिक मासूम होंगे लाभान्वितकोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए उत्तराखंड में वात्सल्य योजना की शुरुआत, 500 से अधिक मासूम होंगे लाभान्वित

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का आंकड़ा

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 388 नए मामले सामने आए। वहीं, 15 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 3242 मरीजों ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को 17872 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 15, चमोली में 28, चंपावत में 14, देहरादून में 94, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 60, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी में 07, ऊधमसिंह नगर में 30 और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 35 हजार 866 हो गई है। इनमें से तीन लाख 16 हजार 621 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6641 पहुच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6878 लोगों की जान जा चुकी है।

Comments
English summary
Uttarakhand government cancels Class 12 state board examinations in view of COVID situation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X