क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड में 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर, आवगमन के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की बाध्यता खत्म

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में मैदान से पहाड़ी ज़िलों में जाने के लिए जो RT-PCR एंटीजन या रैपिड टेस्ट अनिवार्य था उसे समाप्त कर दिया गया है।

Google Oneindia News

देहरादून, 19 जुलाई। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में मैदान से पहाड़ी ज़िलों में जाने के लिए जो RT-PCR एंटीजन या रैपिड टेस्ट अनिवार्य था उसे समाप्त कर दिया गया है। राज्य के लोग अब राज्य में बिना किसी रोकटोक के आवागमन कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में दुकानें खोलने का जो समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक था। अब इसे सुबह 8 बजे से शाम 9 बजे तक करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा हवाई मार्ग से आने वाले यात्री यदि दोनों वैक्सीन डोज़ लगवा चुके हैं तो उन्हें राज्य में आने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि वाटरपार्क और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।

subodh uniyal

सोमवार को सामने आए 34 कोविड केस

बता दें कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोन के 34 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई, जबकि 47 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। संक्रमित मामलों की संख्या घटकर 604 पहुंच गई है। राज्य में अब तक कोरोना के 341486 मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 327511 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 7357 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: एक दिन की राहत के बाद दिल्ली में आज कोरोना से 3 लोगों की मौत, रविवार को जीरो था आंकड़ा

ब्लैक फंगस के 3 नए मरीज मिले, दो की मौत

प्रदेश में सोमवार को ब्लैक फंगस के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई। इसमें से दो मरीजों की जान चली गई।

तेजी से चल रहा टीकाकरण अभियान
सोमवार को प्रदेश के 732 केंद्रों पर 45 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। इसी के साथ राज्य में अब तक 18-44 की उम्र के 17.46 लाख से अधिक नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 42 हजार से अधिक लोगों को कोरोना की दूसरी डोज दी जा चुकी है।

Comments
English summary
Cinemas will open in Uttarakhand with 50% capacity, RT-PCR test compulsion for travel ends
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X