चित्रकूट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी की रस्मों के बीच दुल्हन के कमरे में बार-बार जा रहा था दूल्हा, पिता ने मारा चांटा और दुल्हन ने...

चित्रकूट जिले में शादी की रस्मों के बीच अचानक दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। क्योंकि दूल्हा बार-बार दुल्हन के कमरे में जा रहा था। यह देखकर पिता ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

Google Oneindia News

Chitrakoot news

Chitrakoot News: शादी की रस्मों के बीच दूल्हे को बार-बार दुल्हन के कमरे में जाना भारी पड़ गया। दुल्हन के कमरे में बार-बार जाते देख नाराज पिता ने अपने दूल्हे बने बेटे को थप्पड़ जड़ दिया। इस बात से नाराज होकर दूल्हे ने भी अपने पिता पर हाथ उठा दिया। तो वहीं, इस घटना से गुस्साई दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद मंडप में हड़कंप मच गया और दुल्हन को मनाने का दौर करीब 5 घंटे तक चला।

इस दौरान दुल्हन शादी शादी करने के लिए तैयार नहीं हई, जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई। यह मामला चित्रकूट जिले की शिवरामपुर थाना क्षेत्र का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवरामपुर इलाके के कला गांव निवासी शिवनाथ पटेल की बेटी का विवाह कानपुर जिले के बर्रा निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स जवान वासदेव के बेटे अमित कटियार के साथ तय हुआ था। शुक्रवार को अमित की बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची। रस्म रिवाज के साथ बरातियों का स्वागत किया गया। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।

लेकिन जयमाला के दौरान लड़की की खूबसूरती देख दूल्हा उससे एक पल भी जुदा न होने का फैसला कर बैठा। इसलिए शादी की रस्मों के बीच दूल्हा बार-बार दुल्हन के कमरे में जा रहा था और उसे समझने की कोशिश कर रहा था कि एक साल तक उसकी विदाई नहीं करेंगे। तो वहीं, शादी की रस्मों के बीच यूं बार-बार दुल्हन के कमरे में जाना दूल्हे के पिता को भी नागवार गुजरा और उन्होंने भरे मंडप में अपने बेटे को थप्पड़ जड़ दिया।

थप्पड़ खाने के बाद लड़के को भी गुस्सा आ गया और उसने बिना कुछ सोचे-समझे सबके सामने आपने पिता के गाल पर तमाचा जड़ दिया। थप्पड़ों की गूंज दुल्हन तक भी पहुंच गई और उसने दूल्हे की हरकतों के चलते उससे शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक साल तक उसकी विदाई नहीं करेंगे। उसकी पढ़ाई पूरी करनी हो तो कानपुर से ही होगी, यहां से नहीं। इन्हीं सब बातों को लेकर लड़की पहले से ही परेशान थी और उसके बाद थप्पड़बाजी से उसका दिल टूट गया।

Recommended Video

चित्रकूट: बजरंग सेना ने बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण के समर्थन में निकाली रैली, दिखा जन शैलाब

ये भी पढ़ें:- Kanpur चिड़ियाघर से 200 किलो वजनी तिजोरी उठा ले गए चोर, 6 लाख रुपए और कागजात भी थे मौजूदये भी पढ़ें:- Kanpur चिड़ियाघर से 200 किलो वजनी तिजोरी उठा ले गए चोर, 6 लाख रुपए और कागजात भी थे मौजूद

शादी की सारी रस्में रोक दी गईं
दुल्हन के इस फैसले के बाद शादी की सारी रस्में बीच में ही रोक दी गई। जिसके बाद हंगामा मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों का समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों पक्ष कोई भी बात समझने के लिए तैयार नहीं हुआ। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष ने अपने-अपने खर्च लौटाने की बात कही। दोनों के बीच लेन देन का समझौता होने के बाद वर पक्ष बैरंग लौट गया।

Comments
English summary
Chitrakoot Bride Refuses To Get Married When Groom Slapped By Angry Father Due To Continuous Visit In Room
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X