छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विपक्ष से CM भूपेश ने पूछा, क्या अविश्वास प्रस्ताव इसीलिए, क्योंकि हम गोबर और गोमूत्र खरीद रहे हैं?

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार देर रात तक चली कार्यवाही के बाद समाप्त हो गया। अंतिम दिन विपक्ष भूपेश सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया,जो कि करीब 13 घंटे की चर्चा के बाद ध्वस्त हो गया।

Google Oneindia News

रायपुर, 28 जुलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार देर रात तक चली कार्यवाही के बाद समाप्त हो गया। अंतिम दिन विपक्ष भूपेश सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया,जो कि करीब 13 घंटे की चर्चा के बाद ध्वस्त हो गया। विधानसभा का 14वां सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ था।बुधवार को भाजपा विधायकों ने तीखे तेवर दिखाते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसपर वादा खिलाफी का आरोप लगाए। जिसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लाई है।

भाजपा अपना वादा पूरा नहीं कर सकी, वही हमें वादा याद दिला रहे हैं।

भाजपा अपना वादा पूरा नहीं कर सकी, वही हमें वादा याद दिला रहे हैं।

सदन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्ष के विधायकों ने हमारे वादे याद दिलाये। भाजपा 15 वर्ष तक सत्ता चलाने के बाद भी छत्तीसगढ़ की जनता की इच्छा और पुरखों के स्वप्न को समझ नहीं पाई और अपना वादा पूरा नहीं कर सकी , वही हमें वादा याद दिला रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार "सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" का स्लोगन लेकर काम कर रही रही है। हमने कृषको , प्रदेश के लोगों का भला करने के लिए ऋण लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सुपोषण को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। दो साल कोरोना के हमने इन क्षेत्रो में अवसर उपलब्ध कराए हैं। सीएम भूपेस ने केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना पर सही प्लानिंग ना होने के आरोप भी केंद्र सरकार पर लगाए।

इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं कि क्योंकि हम गोबर और गोमूत्र की खरीदी करने जा रहे हैं

इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं कि क्योंकि हम गोबर और गोमूत्र की खरीदी करने जा रहे हैं

सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जल प्रबंधन करने के लिए सरकार नरवा उपचार कार्यक्रम संचालित कर रही हैं, ताकि जल की व्यवस्था सही हो। नरवा प्रोजेक्ट के माध्यम से जल संरक्षण कर रहे हैं। मैंने प्रदेशभर में विधानसभाओं का दौरा किया है। आदिवासी इलाकों से बैंक की मांग आ रही है,क्योंकि हम विभिन्न योजनाओं के जरिये से लोगों के जेब में राशि पहुंचा रहे हैं। सीएम ने विपक्ष से पूछा कि क्या आप आप इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं कि क्योंकि हम ग्रामीण गौ पालकों से गोबर और गोमूत्र की खरीदी करने जा रहे हैं।

भूपेश सरकार ने सदन का विश्वास खो चुकी है

भूपेश सरकार ने सदन का विश्वास खो चुकी है

इस दौरान विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, भूपेश सरकार ने सदन का विश्वास खो चुकी है। सरकार के मंत्री और मख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उसके बाद बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चर्चा को आगे बढ़ाया।नो कॉन्फिडेंस मोशन पर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मौजूदा छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते तीन साल में कुछ भी नहीं किया। जिन वादों के सहारे वह सत्ता पर है,उसे भी पूरा नहीं कर किया है।वहीं कांग्रेस एमएलए मोहन मरकाम ने कहा, सत्ता में आने के कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ़ करने के अलावा, उन्हें अधिग्रहित जमीन वापस करने का बड़ा फैसला लिया, इतना ही नहीं अपने वादे के मुताबिक 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान भी खरीदा हैं।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंहदेव ने कसा अनुराग ठाकुर पर तंज,इस्तीफे पर भी कही बड़ी बात

Comments
English summary
Opposition's no-confidence motion dropped, Monsoon session of Chhattisgarh Assembly ends
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X