छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए, 95 वर्षीय विमला देवी की व्यथा, 6000 रुपये की पेंशन के लिए करती हैं 900 किलोमीटर का सफर !

जानिए 95 वर्षीय विमला देवी की व्यथा, 6000 रुपये की पेंशन के लिए करती हैं 900 किलोमीटर का सफर

Google Oneindia News

बिलासपुर, 20 मई। जिस उम्र में चलना फिरना मुश्किल हो जाता है,उसमे एक सैनिक की 95 साल की विधवा पत्नी पेंशन के लिए दो राज्यों का चक्कर लगाने लिए मजबूर हैं,वह ऐसा 20 सालों से कर रही हैं। जब यह मामला प्रकाश में आया तो सूबे में हड़कंप मच गया है।

Recommended Video

Chhattisgarh: 95 साल की बुजुर्ग महिला पेंशन के लिए तय करती है 900 किमी दूरी | वनइंडिया हिंदी
bimla cg

6000 की पेंशन के लिए 900 किलोमीटर का सफर

मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर निवासी ललिता देवी द्वितीय विश्व युद्ध के शहीद सैनिक रंजीत सिंह की पत्नी हैं ,जिनकी उम्र 95 वर्ष हो चुकी है। सिस्टम में बैठे लोगों की असंवेदनशीलता देखिये कि ललिता देवी को पेंशन के लिए 6000 हर तीन महीने बाद 900 किलोमीटर की दूरी तय करके बलिया (उत्तर प्रदेश) जाना पड़ता है।

दरअसल वह पहले उत्तर प्रदेश के बलिया में ही थीं, लेकिन बीते 20 सालों से उनका निवास स्थान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हैं। समस्या यह है कि ललिता देवी को 95 साल की उम्र में भी अपने जीवित होने का सबूत देने बलिया जाना पड़ रहा है।

ससुर भी रह चुकें हैं फ्रीडम फाइटर

वह बीते एक दशक में कई बार सरकार के समक्ष अपनी पेंशन बलिया से बिलासपुर शिफ्ट करवाने की अर्जी लगा चुकीं हैं, लेकिन बिलासपुर में अधिकारियों ने उनके आवेदन को कभी गंभीरता से नहीं लिया।यह भी जानना रोचक है कि ललिता देवी के पति के अलावा उनके ससुर भी यूपी में स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं। ललिता देवी के पति रंजीत सिंह राजपूत ने रेजिमेंट के सैनिक रहते हुए 1942 से 1945 तक दूसरे विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था ,उनकी मृत्यु 2003 में हुई थी ।

बेटे की नजर हुई कमजोर ,पेंशन से ही होता है गुजरा

ललिता देवी का कहना है कि आर्थिक तौर पर कमजोर होने के कारण उनका गुजारा पेंशन से ही होता है, लेकिन पेंशन के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से उत्तर प्रदेश के बलिया जाना अब मुश्किल होने लगा है। उनका कहना है कि पहले मै अपने बेटे के साथ बलिया चली जाती थी ,लेकिन अब उसकी आंखो की रौशनी कमजोर हो जाने के कारण समस्या बढ़ गई है।

इस मामले में सैनिक कल्याण बोर्ड के जिला अधिकारी कुलदीप सहगल का कहना है,यह मामला हमारे संज्ञान में आया है, बुजुर्ग महिला को अब बलिया जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनकी शिकायत बोर्ड के अधिकारियों के पास भेजा दी गई है।

यह भी पढ़ें VIDEO: दंग रह जायेंगे कलश मंदिर को देखकर, छत्तीसगढ़ के धमधा में स्थित है यह अनोखा देवालय

Comments
English summary
Know the agony of 95-year-old Vimala Devi, travels 900 km for a pension of Rs 6000
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X