छत्तीसगढ़ः जांजगीर में पत्नी के प्रेमी के भाई और बहन को उतारा मौत के घाट फिर कर ली खुदकुशी
जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर के पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैंसों गांव में पड़ोसी ने युवती और उसके भाई की हत्या कर दी। आरोपित ने भाई-बहन के सिर पर रॉड से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद युवती के सीने पर अपना नाम लिख दिया और फिर घटना स्थल से करीब 150 मीटर दूर तालाब के किनारे पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी।

सोमवार की सुबह लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किये गए रॉड को बरामद कर लिया है। भैंसो गांव निवासी अनिल गौराहा अपनी पत्नी के साथ करीब तीन माह से गुजरात में मजदूरी करने के लिए गया हुआ है। उसके 6 बेटा-बेटी हैं।
उनमें से 9 वर्षीय आलोक गौराहा (9) और 19 वर्षीय मधु गौराहा गांव में एक झोपड़ी में रहते थे। सुबह लोगों ने देखा तो घर का दरवाजा खुला था और अंदर आलोक व मधु के शव खून से लथपथ पड़े थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि युवती के सीने पर आरोपित मनेश का नाम खून से लिखा हुआ है।
पुलिस हत्या की जांच करते हुए घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित मनेश गौराहा (40) के घर पहुंची। इस दौरान पता चला कि गांव के तालाब के किनारे उसका शव लटक रहा है। पुलिस ने तीनों के शव अस्पताल भिजवा दिए हैं। परिजनों के आने के बाद दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
युवती के कपड़े फटे और अस्त व्यस्त होने से दुष्कर्म का भी अंदेशा जताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो सकेगी। हत्या की अनुसंधान के दौरान पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि हत्योरिपत मनेश की पत्नी सुनैना करीब एक 2 साल पहले मधु के बड़े भाई सोहन के साथ भाग गई थी। इसके बाद दोनों ने समाज के सामने एक-दूसरे को स्वीकार कर लिया।
सोहन भी सुनैना के साथ कमाने के लिए बाहर गया है। वहीं पुलिस को मनेश के शव के पास से ही वारदात में प्रयुक्त रॉड भी बरामद हुई है। उसके कपड़ों में भी खून लगा हुआ था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बदला लेने के लिए मनेश ने वारदात को अंजाम दिया है।
मधुबनीः पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस कर रही है जांच, 8 आरोपित गिरफ्तार