छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhent Mulakat में सीएम भूपेश पहुंचे खुज्जी विधानसभा, कहा, कोरोना काल मे 'न्याय योजना' बनी किसानों का सहारा

Google Oneindia News

Bhent Mulakat Khujji Assembly मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत राजनांदगांव जिलेे के खुज्जी विधानसभा पहुंचे। जहां ग्राम छुरिया में जनचौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार को बने चार साल हो गए, जिनमें से दो साल कोरोना संकट में बीत गया। इन चार सालों के दौरान राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वयन हुआ है या नहीं यह जानने के लिए मैंने भेंट-मुलाक़ात अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान सीएम ग्राम छुरिया स्थित लगभग 200 साल पुराने शीतला माता मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

CM bhupesh khujii

न्याय योजना कोरोना संकट काल में किसानों का बनी सहारा
मुख्यमंत्री ने खुज्जी विधानसभा के ग्राम छुरिया में क्षेत्रवासियों से कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों के समुचित विकास के पुरखों के सपने को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने सरकार बनते ही किसानों का ऋण माफी भी किया और धान के समर्थन मूल्य के साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इनपुट सब्सिडी देने की व्यवस्था की। इससे कोरोना संकट काल में किसानों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई।

cm bhupesh baghel

65 प्रकार के लघुनवोपज खरीद रही सरकार: सीएम
हमारी सरकार ने न केवल धान खरीदी का काम किया बल्कि कोदो, कुटकी, रागी जैसे लघु धान्य फसलों की भी खरीदी की जा रही है। वनवासियों को उनकी मेहनत का वाजिब कीमत मिले इसके लिए तेंदूपत्ता की ख़रीदी 2500 से बढ़ाकर 4000 रुपये की गई है। वहीं समर्थन मूल्य पर 7 से बढ़ाकर 65 तरह के लघुवनोपजों की ख़रीदी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार की योजनाओं से पलायन रुका। अब छत्तीसगढ़ में रिवर्स माइग्रेशन हो रहा है।

kisan bhent mulakat

अन्य राज्य हमारी योजनाओं को कर रहे कॉपी: सीएम
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों से खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर भी सही तरीके से हो रहा है। जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है। आज हमारे द्वारा शुरू किये गए आजीविका मूलक गतिविधियों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने वाली योजनाओं और समावेशी विकास के मॉडल को अन्य राज्य अपनाने में लगे हुए हैं।

Chhattisgarh: CM भूपेश ने अवैध कार्यों पर रोक लगाने के दिये निर्देश, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी रीपा की पहचान
आत्मानन्द स्कूल का किया निरीक्षण, बच्चों के साथ खेला कैरम
मुख्यमंत्री ने जनचौपाल में कहा कि प्रदेश में कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी की वजह से अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल की शुरुआत की गयी है। वहीं हिंदी माध्यम में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल का संचालन शुरू किया गया है। इस पहल से छत्तीसगढ़ के बच्चों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने छुरिया में आत्मानंद स्कूल के बच्चों के साथ वक्त बिताया। उन्होंने कैरम खेल रहे छात्रों मयंक, साबिर, धीरज के पास पहुँचकर कैरम खेलने की इच्छा ज़ाहिर की और उनके साथ कैरम पर हाथ भी आजमाया।

ग्राम छुरिया में मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं
1. छुरिया स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण, 2. मरकाकसा से जोब तक सड़क निर्माण, उमरवाही और गेंदाटोला में सेक्टर स्तरीय महिला प्रशिक्षण भवन ,तेलिनबांधा और झिथराटोला की हाईस्कूलों को हायर सेकेंडरी में उन्नयन, ग्राम हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला से स्कूल पहुंच मार्ग के मध्य नाला पर पुलिया निर्माण, नेशनल हाईवे क्र. 06 सड़क चिरचारी से जोब तक सड़क के मजबूतीकरण का कार्य, ग्राम भंडारीभरदा जलाशय के जीर्णाेद्धार और नहर लाइनिंग कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी, नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ की घोषणा, उमरदा को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की।

Comments
English summary
CM Bhupesh reached Khujji assembly in Bhent Mulakat, said, 'Nyay yojna' became the support of farmers during the Corona period
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X