छत्तीसगढ़ में माओवादी-नक्सली गतिविधि, 5 किलो IED नष्ट किया गया, भारी मात्रा में हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सली और माओवादी सक्रियता की सूचना है। 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ के नेलकांकर में 210 कोबरा बटालियन (CoBRA) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में माओवादियों की ओर से गोलियां चलाई गईं। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन नक्सली घनी झाड़ियों का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे।

CRPF ने एक बयान में बताया कि तलाशी के दौरान 4 हथियार, 1 इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) समेत IED बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है। बयान में कहा गया एल्मागुंडा फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) के पास 206 कोबरा बटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस ने गश्ती के दौरान 5 किलोग्राम आईईडी का पता लगाया।
In another patrol by 206 CoBRA and Chhattisgarh Police near Elmagunda Forward Operating Base, the troops detected a 5 Kg IED barely 650m from the FOB. The IED having a pressure mechanism for triggering was demolished after cordoning the area: CRPF
— ANI (@ANI) December 1, 2022
CRPF के मुताबिक, सुरक्षाबलों की FOB से बमुश्किल 650 मीटर की दूरी पर विस्फोटक बरामद किया गया। आईडी की तकनीक के बारे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने बताया कि IED को इलाके की घेराबंदी करने के बाद ध्वस्त कर दिया गया। इसे ट्रिगर करने वाले प्रेशर मैकेनिज्म से तैयार किया गया था।