छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CG: हसदेव अरण्य में पेड़ कटाई की आहट, तिरंगा लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध, मंत्री सिंहदेव से करेंगे शिकायत

हसदेव क्षेत्र के कोल माइंस एरिया में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर केते बासेन कोल ब्लॉक फेस टू खनन क्षेत्र में पोकलेन से रास्ता बनाते देख ग्रामीण इसका विरोध करने पहुंच गए हैं।

Google Oneindia News

अम्बिकापुर, 09 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित हसदेव अरण्य कुछ समय से पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ था। यहाँ के ग्रामीण इसके खनन के लिए पेड़ काटने का विरोध कर रहें हैं। एक बार फिर जंगलों को बचाने ग्रामीण सक्रिय हो गए हैं। हसदेव क्षेत्र के कोल माइंस एरिया में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर केते बासेन कोल ब्लॉक फेस टू खनन क्षेत्र में पोकलेन से रास्ता बनाते देख ग्रामीण इसका विरोध करने पहुंच गए हैं। जबकि राज्य सरकार ने विधानसभा में सर्वसम्मति से हसदेव की सारी खदानों के आबंटन को रद्द करने का संकल्प पारित किया था।

hasdev

हांथो में तिरंगा लेकर पेड़ कटाई का विरोध
इस दौरान महिलाएं और पुरुष हाथ में लाठी-डंडा लिए पेंडो की हो रही कटाई और जेसीबी से बनाए जा रहे रास्ते को बंद कराने पहुंच गए। वहीं 15 गांव के लोग हाथ में तिरंगा झंडा लिए तीसरे दिन भी पेड़ों की रक्षा के लिए जंगल में डेरा जमाए हैं। जबकि इसके पूर्व आंदोलन के दौरान अधिकरियों ने ग्रामीणों की सहमति के बिना पेड़ नहीं काटने का आश्वासन दिया गया था। फिर भी पेड़ काटने की जा रही तैयारी है।

hasdev bachao

जंगल में पहरा दे रहें हैं गांवों के ग्रामीण
पेड़ कटाई की आहट मिलते ही ग्राम घाटबरी, बासेन, साल्ही, हरियरपुर, फतेहपुर व परोगीया के रामलाल करियाम, जनसाय पोया, अमृत मरावी, सुनीता पोर्ते व नानदाई श्याम के नेतृत्व में ग्रामीण धरना स्थल पर डटे हुए हैं। मुनेश्वर सिंह आर्मों ने कहा दो दिन पहले कोयला खदान से जंगल की ओर करीब 500 मीटर की दूरी तक पोकलेन से रास्ता बनाया जा रहा था।

hasdev arnay

राजस्थान विद्युत निगम को आबंटित है कोल ब्लॉक
दरअसल सरकार ने 6 अप्रैल 2022 को हसदेव अरण्य क्षेत्र के परसा कोल ब्लॉक के परसा ईस्ट केते बासन ब्लॉक-II के विस्तार को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी थी। ये दोनों कोल ब्लॉक राजस्थान राज्य विद्युत निगम को आबंटित है। जिसे एमडीओ के जरिये अडानी समूह को खनन की ठेकेदारी सौंपी गई है। जिसके बाद से ही मध्य भारत का फेफड़ा कहे जाने वाले हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई और कोल ब्लॉक आबंटन को लेकर 2 मार्च 2022 से ही हसदेव में हरिहरपुर गाँव में स्थानीय लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।

हसदेव अरण्य की जंग हुई दिलचस्प, क्या केंद्र सरकार रद्द करेगी Coal Block ? हसदेव अरण्य की जंग हुई दिलचस्प, क्या केंद्र सरकार रद्द करेगी Coal Block ?

अब मंत्री टीएस सिंहदेव से करेंगे मुलाकात
पिछली बार आंदोलन के दौरण स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश की थी लेकिन ग्रामीणों ने अपना विरोध खत्म नही किया था। अब इस तरह की आंख मिचौली कर पेड़ों की कटाई की सूचना देने आंदोलनकारी मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात करेंगे।

'हसदेव बचाओ आंदोलन’ को युवाओं का अनोखा समर्थन'हसदेव बचाओ आंदोलन’ को युवाओं का अनोखा समर्थन

ग्रामीणों की सहमति पर ही काटेंगे पेड़
इस तरह ग्रामीणों के सक्रिय हो जाने के बाद सरगुजा जिले के वन अधिकारी फिर से ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहें है। डीएफओ पंकज कमल का कहना है कि आदेश में हसदेव क्षेत्र के 43 हेक्टेयर पर 8000 पेड़ कटने हैं, जिसमें मई में सौ पेड़ काटे हैं। बाकी के लिए आदेश नहीं मिला है। सरकार के निर्देश के अनुसार ग्रामीणों की सहमति पर ही पेड़ काटी जाएगी।

English summary
CG: Tree felling in Hasdeo forest, villagers protest with tricolor, will complain to minister Singhdev
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X