भूपेश सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, छत्तीसगढ़ में बदले गए 19 जिलों के कलेक्टर
रायपुर ,28 जून। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक सर्जरी की है। मंगलवार को राज्य सरकार ने 37 आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। खास बात यह है कि जिन अधिकारियों के तबादले किये गए हैं,उसमे 19 जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं।

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी से रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को बिलासपुर का कलेक्टर बना दिया गया है, वहीं दुर्ग जिले के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को रायपुर का कलेक्टर बनाया गया है।
राज्य शासन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।#Transfers #BreakingNews pic.twitter.com/M4gJs7xMOq
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 28, 2022
सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोरबा में कलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाल रही रानू साहू को अब रायगढ़ का कलेक्टर बना दिया गया है, वहीं संजीव कुमार झा को सरगुजा से पदमुक्त करके कोरबा कलेक्टर बनाया गया है। इसी प्रकार राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को भी जांजगीर-चांपा का कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।#IAS_Transfer#Transfers #TransferBreaking#Chhattisgarh #IAS pic.twitter.com/w6ZBzfGYTT
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 28, 2022
इसी तरह बलौदा बाजार-भाटापारा में जिलाधीश रहे डोमन सिंह अब राजनांदगांव में कलेक्टर रहेंगे । पुष्पेंद्र कुमार मीणा को दुर्ग जिले की कमान सौंपी जाएगी। मीणा को कोण्डागांव से मुक्त किया गया है।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 28, 2022
इस बड़ी प्रशासनिक सर्जरी से रायपुर , बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, कांकेर, राजनांदगांव, कबीरधाम, बस्तर, दुर्ग, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, बालोद, सुकमा, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सरगुजा, बलौदा बाजार-भाटापारा,बलरामपुर-रामानुजगंज और मुंगेली शामिल है।
यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़: ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, कहा- रोड नहीं,तो वोट नहीं !