छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बालोद: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया 20 साल से बन रहा "आमाडुला बांध", खेतों में भरा पानी, लीपापोती में लगे अधिकारी

छत्तीसगढ़ के बालोद और कांकेर जिले के वनांचल क्षेत्र डौंडीलोहारा विकासखंड में निर्माणाधीन आमाबाहरा बांध का गेट भारी बारिश से टूट गया, इस गेट के टूटने से बांध का पानी आसपास गांवो और खेत खलिहानों में भर गया है

Google Oneindia News

बालोद/कांकेर, 23 अगस्त। छत्तीसगढ़ के बालोद और कांकेर जिले के वनांचल क्षेत्र डौंडीलोहारा विकासखंड में निर्माणाधीन आमाबाहरा बांध का गेट भारी बारिश से टूट गया, इस गेट के टूटने से बांध का पानी आसपास गांवो और खेत खलिहानों में भर गया है जबकि 20 साल से बन रहे बांध का काम आज तक पूरा नही हो सका। आखिरकार भारी बारिश ने इस बांध के अधूरे निर्माण की पोल खोल कर रख दी। वहीं इस बांध के फूटने के बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

amadula bandh

20 साल में भी नहीं बन पाया बांध
दल्ली राजहरा क्षेत्र के आमडुला गांव के सरपंच गायत्री गावड़े के अनुसार आमबाहरा बांध का निर्माण सन् 1989 में राहत कार्य के तहत इसकी शुरुआत को गई, फिर 12 साल बाद 2002 में 1 करोड़ 23 लाख की राशि का इस बांध के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई। जिस पर निर्माण कार्य शुरू हुआ। बीते दिनों हुई तेज बारिश से बांध छलक रहा था। सोमवार सुबह बांध के गेट को तोड़ते हुए पानी खेतों में भर गया।

balod dam

सैकड़ो एकड़ में लगी फसलें बर्बाद
ग्रामीणों के अनुसार लगभग बारिश की शुरुआत से ही एक बांध का पानी सीपेज हो रहा था। इसके लिए लोगों ने विभाग को पत्र भी लिखे, लेकिन जल संसाधन विभाग ने इसे रोकने ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे सोमवार को बांध फूट गया। सोमवार सुबह 5 बजे बांध फूटने से खेतों में पानी भरने लगा। जिससे किसानो कि सैकड़ो एकड़ में लगी फसलें बर्बाद हो गऊ है। 4 से 5 गांवो तक पानी घुस गया है । पानी से भरे बन्द रास्तों पर लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार 20 साल से बन रहे बांध का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

kanker road

कांकेर-दल्ली मार्ग बंद,जान जोखिम ने डाल रहे लोग
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक की लापरवाही की वजह से आज तक बांध अधूरा है। इससे किसानों को हर साल कुछ ना कुछ नुकसान झेलना पड़ता है। बांध टूटने से आमाडुला गांव में सड़क के ऊपर 3 फीट पानी आ गया है। कांकेर के चारमा से बालोद को जोड़ने वाली दल्ली-चारमा मार्ग में 3 फिट पानी भरा हुआ है। जिससे जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा कर रहे हैं। शासन-प्रशासन इस बांध का काम को जल्द पूरा कराए, ताकि समस्याओं से निजात मिल सके।

dam balod

बांध खाली होने के बाद होगी मरम्मत
सिंचाई विभाग के ईई टीसी वर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से टूटे हुए हिस्से के पास बैरिकेड लगाया गया है। बांध पूरी तरह खाली होने पर मरम्मत की जाएगी। उन्होंने इसकी जानकारी मुख्य अभियंता, महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग, रायपुर व कलेक्टर बालोद एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डौंडीलोहारा को पत्र लिखकर दी है।

दो करोड़ खर्च फिर भी नही बन पाया बांध
अविभाजित मध्यप्रेदश के समय आमाडुला बांध निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति राहत मद से 24 जनवरी 1989 को दी गई थी, तब लागत 24.12 लाख थी। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 22 जुलाई 2002 को 1 करोड़ 23 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। फिर 3 दिसंबर 2007 को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति 2 करोड़ 5 लाख की मिली।

6 साल से हो रहा था सीपेज, लेकिन नहीं हुआ संधारण
सिंचाई विभाग के मुताबिक 15 साल पहले बांध का निर्माण हुआ था, लेकिन अन्य कार्य शेष हैं। सिंचाई विभाग डौंडी के एसडीओ एल लाल ने बताया कि बांध में सीपेज का सिलसिला अभी से नहीं बल्कि 6 साल से चल रहा है। एक माह से इसमें तेजी दिखाई दे रही थी। योजना के अंतर्गत मुख्य बांध एवं बायीं तट नहर स्लूस गेट का निर्माण पूर्ण हो चुका है। वेस्ट वियर, स्पील चैनल, नहरों के मिट्टी एवं पक्कीकारण कार्य शेष है। योजना के शेष कार्यों को पूर्ण करने 4 करोड़ 58 लाख 75 हजार का पुन: पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्राक्कलन शासन को भेजा गया है।

Comments
English summary
Balod: "Amadula dam" being built for 20 years due to corruption, water filled in Khento, officials engaged in daub
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X