छतरपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chhatarpur: छत्रसाल विवि का दीक्षांत समारोह, पवित्र नदियों का जल और शहीद स्थल से मिट्टी भी बुलवाई

प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल शनिवार को छतरपुर के महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। वे यहां पर विवि के नए भवन का भूमिपूजन भी करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जा रहा है।

Google Oneindia News
chhatarpur

मप्र के छतरपुर स्थित महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विवि के दूसरे दीक्षांत समारोह व आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल शिरकत करेंगे। अमृत महोत्सव के तहत विवि से जिन जिलों के कॉलेज संबद्ध हैं, वहां से शहीदों की समाधि स्थल की मिट्टी और नदियों का ​पवित्र जल भी एकत्रित किया जा रहा है। बीते तीन दिन से सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी सहित अन्य जिलों से कलश यात्राएं निकालकर मिट्टी और जल कलश आयोजन स्थल पर पहुंचाए गए हैं।

सागर में विधायक शैलेंद्र जैन और पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ की मौजूदगी में शासकीय कला एवं वाणिज्य की मौजूदगी में आजादी के अमृत महोत्सव व छतरपुर राजकीय विवि के दीक्षांत समारोह के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सागर से अमर शहीद मधुकरशाह बुंदेला की समाधि स्थल पर पवित्र मिट्टी एकत्रीकरण किया गया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मधुकर शाह ने 1842 में 21 वर्ष की उम्र में विद्रोह का स्वाद अंग्रेजों को चखाया था , जब नाराहट में अंग्रेजी हुकूमत को एक कागज के टुकड़े के समान फैंक कर अपना इरादा उन्हें जताया। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पूर्व बुन्देलखण्ड का प्रथम विद्रोह था जिसमें अंग्रेजों को कैप्टन रोल्फ सहित अनेक सैनकों को जान से हाथ धोना पड़ा। आजादी का अमृत महोत्सव वास्तव में अनाम शहीदों को कृतज्ञता देने का समय है।

वैद्य मकरानी के छेनी-हथौड़े में गजब का जादू, चंद मिनटों में दर्द छूमंतर वैद्य मकरानी के छेनी-हथौड़े में गजब का जादू, चंद मिनटों में दर्द छूमंतर

टीकमगढ़ में शिवधाम कुंडेश्वर से जल कलश भरा
टीकमगढ़ जिले के शिवधाम कुंडेश्वर तीर्थ स्थित पवित्र जामनी नदी से जलकलश व मिट्टी एकत्रित​ कर छतरपुर विवि पहुंचाई गई है। एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य डॉ. एपी चतुर्वेदी व अन्य साथियों संग जल कलश और शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र की मिट्टी लेकर छतरपुर के लिए रवाना हुए।

Comments
English summary
State Governor Mangubhai Patel will attend the convocation ceremony of Chhatarpur's Maharaja Chhatrasal University on Saturday. He will also perform Bhumi Pujan of the new building of the University here. The Amrit Mahotsav program of
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X