Morbi Bridge Collapse : हरियाणा के CM खट्टर ने मोरबी हादसे पर जताया दुख, कहा- हम मदद के लिए साथ खड़े हैं
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर दुख जताया है। साथ ही कहा कि हरियाणा सरकार किसी भी प्रकार की मदद के लिए तैयार है। सीएम खट्टर ने कहा, ''यह बहुत दुखद घटना है। ब्रिज के टूट जाने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई। मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों के परिजनों को अपनी ओर से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हम उनके साथ खड़े हैं।''
Recommended Video

चंडीगढ़ में थे सीएम मनोहर लाल खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज चंडीगढ़ में थे। यहां उन्होंने हरियाणा सिविल सचिवालय में देश की एकता के प्रतीक, लौहपुरुष 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सीएम ने लोगों को संबोधित किया तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई।
मोरबी हादसे में 190 लोगों की मौत
बता दें, गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से सैकड़ों जिंदगियां खत्म हो गईं। मृतकों की संख्या सोमवार सुबह तक 190 पहुंच गई, जिनमें 25 बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों में महिलाओं और बुजुर्गों की संख्या भी ज्यादा है। 170 लोग रेस्क्यू किए गए हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने दुख जताया है।