चंदौली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पूर्वांचल पहुंचा 'फानी' का असर, चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत

Google Oneindia News

Chandauli News, चंदौली। चक्रवात तूफान 'फानी' (Cyclone Fani) को लेकर मौसम विभाग ने यूपी में अलर्ट जारी किया है। वहीं, चंदौली जिले में गुरुवार देर शाम आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। यहां बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। सोनभद्र जिले में भी बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

पेड़ और बिजली के खंभे गिर जाने से यातायात अवरुद्ध

पेड़ और बिजली के खंभे गिर जाने से यातायात अवरुद्ध

बता दें कि चंदौली जिला प्रशासन से मौसम के मिजाज को देखते हुए अलर्ट जारी कर लिया था। साथ ही चंदौली जिले के दीनदयाल उपाध्याय नगर से होकर उड़ीसा जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया। ट्रांसफार्मर बिजली के तार टूट कर जमीन पर आ गिरे जिससे दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई।

चार लोगों की हुई मौत

चार लोगों की हुई मौत

चंदौली सदर के फतेहपुर में 19 वर्षीय रिजवान की मौत हुई। वही सैयदराजा के मंगरही में 28 वर्षीय संतोष कुमार व शहाबगंज के भुसीकृत पुरवा में 22 वर्षीय गुल्लू सोनकर की आकाशीय बिजली से मौत हुई है। दूसरी तरफ शहाबगंज थानाक्षेत्र के राम माड़ो में 55 वर्षीय राजेश तिवारी के ऊपर पेड़ गिरने से उनकी मौत हो गयी है। घायलों की बात करें तो सबसे ज्यादा 55 वर्षीय इम्तेयाज गंभीर रूप से झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किसानों को हुआ नुकसान

किसानों को हुआ नुकसान

आपको बता दें की प्रकृति का कहर यहां तक ही सीमित नहीं रहा। इस कहर से किसान भी बच नहीं पाएं। चक्रवात के कारण हो रही बारिश व ओले गिरने से किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। तेज़ हवा ने जहां कई किसानों की आशियाना उड़ा ले गया वहीं उनकी खड़ी फसल खेत में ही पड़े-पड़े भीग गई।

ये भी पढ़ें:- वाराणसी सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
cyclone fani: Four deaths in thunderstorm in Chandauli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X