क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं किया ये काम तो 28 फरवरी के बाद बंद हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

अगर 28 फरवरी तक आप ने अपने बैंक में अपना पैन कार्ड डिटेल नहीं जमा करवाया तो आपका बैंक खाता सीज कर दिया जाएगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद आपके बैंक खातों पर सरकार की नजरें हैं। आयकर विभाग लगातार आपके बैंक खातों में हुए लेन-देन पर नजरें बनाए हुए है। बैंकों से विभाग ने लोगों के खातों में हुई देन-देन की जानकारी देने को कहा है। बैंक विभाग को ऐसे बैंक खातों की जानकारी मुहैया करा रही है, जहां ट्रांजेक्शन को लेकर उन्हें संदेह हैं। बैंकिंग ट्रांजैक्‍शन का विश्‍लेषण करने के लिए अब आयकर विभाग ने बैंकों को 8 नवंबर 2016 के बाद बचत खातों में जमा हुई राशि की जानकारी देने को कहा है। इतना ही नहीं विभाग ने बैंकों से उन खाताधारकों से पैन नंबर या फॉर्म 60 भी लेने को कहा गया है, जिन्‍होंने खाता खुलवाते समय इन्‍हें जमा नहीं किया था। डिजिटल पेमेंट को लगा धक्का, कल से पेट्रोल पंपों पर नहीं चलेंगे क्रेडिट और डेबिट कार्ड

 your bank account will be block after 28 febuary if you will not deposit your pan card

आयकर विभाग के निर्देश के बाद बैंकों ने ऐसा खाताधारकों को 28 फरवरी तक अपने पैन कार्ड का डिटेल बैंक में जमा करवाने को कहा है। बैंकों ने ऐसे खाताधारकों को 28 फरवरी 2017 तक पैन नंबर या फॉर्म-60 बैंकों को देना को कहा है, जिन्होंने अपना बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त इसे जमा नहीं करवाया था। ऐसा नहीं करने पर 28 फरवरी के बाद ऐसे खाताधारकों के बैंक अकाउंट सीज करने की बात क ही जा रही है। यानी अगर आपने अब तक अपना पैन डिटेल बैंक को नहीं दिया तो फौरन उन्हें पैन कार्ड कती डिटेल या फिर फॉर्म 60 मुहैया करवाए, अन्यथा 28 फरवरी के बाद आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा। आप ना तो अपने खाते में पैसा जमा करवा पाएंगे और ना ही निकाल पाएंगे।

अगर इस तारीख तक नहीं जमा कराया अपना आधार नबंर तो बंद हो जाएगा आपका PF अकाउंट

आयकर विभाग के एक नोटिफि‍केशन के अनुसार, सभी बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक और पोस्‍ट ऑफि‍स को नोटबंदी के पहले और नोटबंदी के बाद की सभी नकदी जमा की जानकारी देनी होगी। ऐसा इनकम टैक्‍स कानून के नियम 114बी के तहत किया गया है। गौरतलब है कि नोटबंदी के दौरान आयकर विभाग ने बचत खातों में 2.5 लाख रुपए से अधिक और करेंट एकाउंट में 12.50 लाख रुपए से अधिक जमा की जानकारी मांगी थी।

Comments
English summary
Banks have also been directed to ask the account holders, who did not furnished PAN or Form-60 at the time of opening bank account, to do so by 28 February this year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X