क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉस हो तो ऐसा, छुट्टी की किटकिट नहीं, हर कर्मचारी को दिया 8 लाख का बोनस, घूमने के लिए प्लेन का टिकट

बॉस हो तो ऐसा, हर स्टाफ को दिया 8 लाख का बोनस, घूमने के लिए प्लेन का टिकट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नौकरी करने वाले खासकर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोग अपने बॉस से अक्सर परेशान रहते हैं। कभी छुट्टी को लेकर खटपट तो कभी काम को लेकर दवाब के कारण बॉस और इंप्लॉई के बीच तालमेल कुछ खास अच्छा नहीं होता है। जहां आप अपने बॉस के नेचर से परेशान हैं तो वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लेडी बॉस खूब चर्चा में है। अमेरिका की बिजनेस वुमेन सारा ब्लेकली (Sara Blakely) की चर्चा हर तरफ हो रही है।

 बॉस ने दिया हर स्टाफ को किए 8 लाख का बोनस

बॉस ने दिया हर स्टाफ को किए 8 लाख का बोनस

अमेरिका की बिजनेसवुमेन सारा ब्लेकली ने अपने सभी स्टाफ को 8 लाख रुपए का बोनस दिया है। न केवल बोनस बल्कि सारा ने अपने सभी स्टाफ को वैकेंशन पर भेजने के लिए कंपनी की ओर से फर्स्ट क्लास की फ्लाइट टिकट बुक करवाई है। अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए सारा ने ये सब किया है। वो मानती है कि अगर आपके स्टाफ खुश हैं तभी वो अपना 100 प्रतिशत अपने काम को दे सकते हैं, जिसका लाभ कंपनी को मिलता है। सारा ने अपने सभी स्टाफ को सरप्राइज देते हुए बोनस और वर्ल्ड टूर का पैकेज दिया है।

 दरियादिल बॉस ने जीता दिल

दरियादिल बॉस ने जीता दिल

जहां एक ओर मंदी के बहाने कंपनियां स्टाफ की छुट्टी कर रही है। छंटनी कर रही है, वहीं Spanx नाम की अंडरगार्मेंट कंपनी चलाने वाली सारा ब्लेकली की दरियादिली की कहानी सोशळ मीडिया पर छाई हुई है। अपने कर्मचारियों को खुश रखऩे और ब्रेक देने के लिए उन्होंने अपने स्टाफ के हर शख्स को 8 लाख रुपए का बोनस दिया और साथ में दुनिया में कहीं भी घूमने के लिए प्लेन का टिकट दिया है।

 अंडरगार्मेंट की कंपनी चलाती हैं सारा

अंडरगार्मेंट की कंपनी चलाती हैं सारा

Spanx नाम की अंडरगार्मेंट की कंपनी चलाने वाली सारा ब्लेकली को लोग दुनिया का सबसे बेस्ट बॉस बता रहे हैं। सारा ने अपने सभी स्टाफ को ये वैकेशन पैकेज दिया है, ताकि वो छुट्टी पर जाए और घूमने-फिरने के बाद नई ऊर्जा के साथ फिर से अपने काम में जुट सके। सारा की कंपनी Spanx की नेट वर्थ 1.2 बिलियन यूएस डॉलर है।

 बाली पर स्टाफ के साथ मनाई छुट्टियां

बाली पर स्टाफ के साथ मनाई छुट्टियां

ये कोई पहली बार नहीं है, जब सारा ने अपने स्टाफ को सरप्राइज किया है। इससे पहले सारा खुद अपने स्टाफ के साथ बाली की ट्रिप पर गई थी। वो कहती हैं कि बॉस और इंप्लाई का रिलेशन जितना फ्रेंडली होगा, काम उतना बेहतर होगा। काम के बीच ब्रेक भी जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर काम में स्थिरता आ जाती है। किएटिव सोच खत्म होने लगता है, इसलिए वो इस बात का ध्यान रखती हैं कि उनके स्टाफ बीच-बीच में घूमने-फिरने जाए। सारा की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लोग उनकी दरियादिली की खूब तारीफ कर रहे हैं।

व्हीलचेयर पर फूड डिलीवरी, Zomato डिलीवरी ब्वॉय का Video देख भावुक हुए लोगव्हीलचेयर पर फूड डिलीवरी, Zomato डिलीवरी ब्वॉय का Video देख भावुक हुए लोग

Comments
English summary
World Best Boss, Give Rs 8 Lakh Bonus to every Staff, offered Flight Ticket for World Tour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X