क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MDH मसालों के एड में दिखने वाले 'नए दादाजी' कौन हैं?, जानिए धर्मपाल गुलाटी से क्या है उनका कनेक्शन?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की मशहूर मसाला ब्रांड एमडीएच( MDH Masala) को लोकप्रिय और घर-घर तक पहुंचाने वाले महाशय धर्मपाल गुलाटी की दिसंबर 2020 में निधन होने के बाद से इस कंपनी को लेकर कई कयास लगाए जाने लगे। चूंकि कंपनी का फेस भी वहीं थे और कंपनी का संचालन भी उनके नेतृत्व में हो रहा था, ऐसे में उनके निधन के बाद खबरें आने लगी कि कंपनी बिक रही है। जिस 'महाशियां दी हट्टी' यानी MDH को धर्मपाल गुलाटी ने बड़ा ब्रांड बनाया था, उसके बिकने की खबर से लोग भी दुखी थे। दरअसल धर्मपाल गुलाटी ने न केवल इस मसाला कंपनी को संभाला था, बल्कि वो खुद इस मसाले के विज्ञापन का फेस भी थे, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर अब कौन इस ब्रांड को संभालेगा? आपको बता दें कि एमडीएच मसाले को टॉप तक पहुंचाने का श्रेय महाशय धर्मपाल गुलाटी को मिला।

 MDH के नए विज्ञापन

MDH के नए विज्ञापन

कंपनी की बिकने की खबर जोरों पर थी, एमडीएच के विज्ञापनों में कौन दिखेगा इसे लेकर सवाल उठ ही रहे थे कि कंपनी ने मसालों के नए विज्ञापनों को जारी कर दिया। नए विज्ञापनों में धर्मपाल गुलाटी की जगह नया चेहरा दिख रहा है। नए चेहरे के साथ कंपनी ने विज्ञापनों को जारी किया तो लोग उस शख्स के बारे में जानने की कोशिश करने लगे कि ये आखिर हैं कौन, जो धर्मपाल गुलाटी की जगह विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं।

 कौन हैं MDH के नए दादाजी

कौन हैं MDH के नए दादाजी

एमडीएच के विज्ञापनों में नजर आने वाले शख्स का नाम राजीव गुलाटी है। आपको बता दें कि राजीव गुलाटी महाशय धर्मपाल गुलाटी के बेटे हैं, जो अब कंपनी की कमान संभाल रहे हैं। राजीव गुलाटी एमडीएच कंपनी के चेयरमैन हैं। एमडीएच का नए विज्ञापनों में नजर आकर राजीव गुलाटी ने न केवल ब्रांड को नया फेस दिया बल्कि उन सवालों पर भी विराम लगा दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि कंपनी बिकने वाली है। राजीव ने साफ कर दिया कि न तो MDH कंपनी बिकेगी और न ही एमडीएच के विज्ञापन बंद होंगे।

 राजीव गुलाटी ने कही ये बात

राजीव गुलाटी ने कही ये बात

राजीव गुलाटी तब चर्चा में आने लगे जब उनका नया विज्ञापन जारी हुआ। धर्मपाल गुलाटी की तरह की वो एमडीएच के एड करते दिखे। उनका लुक भी बहुत हद तक दिवंगत धर्मपाल गुलाटी से मिलता-जुलता है। उन्होंने कंपनी के बिकने से जुड़े अफवाहों को विराम देते हुए ट्वीट किया और लिखा कि MDH की विरासत को हम पूरे दिल से आगे तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी बिकने की खबरों पर भरोसा न करें। वो खबर पूरी तरह झूठी और निराधार है। उन्होंने ने लिखा कि जिस कंपनी को खड़ा करने के लिए महाशय चुन्नी लाल और महाशय धर्मपाल ने अपनी पूरा जीवन बिता दिया, उसे हम आगे तक ले जाएंगे।

1919 में हुई थी शुरुआत

1919 में हुई थी शुरुआत

MDH कंपनी की शुरुआत साल 1919 में पाकिस्तान में की गई थी। धर्मपाल गुलाटी के पिता चुन्नी लाल गुलाटी ने सियालकोट में इस मसाले की कंपनी की नींव रखी। बंटवारे के बाद जब वो भारत आए तो उन्होंने भारत में इसकी शुरुआत की। पिता के बाद इसकी कमान धर्मपाल गुलाटी ने संभाली। पांचवीं पास धर्मपाल गुलाटी ने अपनी मेहनत और समझदारी से इस कंपनी को नया ब्रांड बनाया और देश-दुनिया के घर-घर तक पहुंचाया।

गोता लगाकर 80 के पास पहुंचा रुपया, डॉलर बना 'शक्तिमान', जानिए कैसे कमजोर रुपए बिगाड़ेगा आपका बजट ?गोता लगाकर 80 के पास पहुंचा रुपया, डॉलर बना 'शक्तिमान', जानिए कैसे कमजोर रुपए बिगाड़ेगा आपका बजट ?

English summary
WHO is Rajiv Gulati who replaced Dharmpal Gulati in MDH Advertisement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X