क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काले रंग की CAR खरीदने से बचते हैं भारतीय, चौंकाने वाला है आंकड़ा

भारत में किसी भी चीज की खरीदारी करनी हो तो शुभ मुहुर्त के बाद सबसे ज्यादा उसके रंग को ही भारतीय महत्व देते हैं। भारत में बिकने वाली कारों (Car) के रंगों (indians favorite color of car) के एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि भारतीय कालें रंग की कार (Car) खरीदने से बचते हैं।

Google Oneindia News

भारत में किसी भी चीज की खरीदारी करनी हो तो शुभ मुहुर्त के बाद सबसे ज्यादा उसके रंग को ही भारतीय महत्व देते हैं। भारत में बिकने वाली कारों (Car) के रंगों (indians favorite color of car) के एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि भारतीय कालें रंग की कार (Car) खरीदने से बचते हैं। देश में वर्ष 2018 में कुल बिकी कारों (Car) में से काले रंग की कारों की संख्या महज 3 फीसदी ही थी।

car

BASF के आंकड़े
BAFS के डिजाइन विभाग की प्रमुख (एशिया प्रशांत) चिहारु मतसुहारा के मुताबिक साल 2018 में भारतीयों को कार (Car) का सबसे ज्यादा सफेद रंग (indians favorite color of car) पसंद आया। इस साल करीब 43 प्रतिशत भारतीयों ने सफेद रंग की कार (Car) खरीदी। इसके अलावा ग्रे और सिल्वर कलर की कार (Car) भी पसंद की गई। इन दोनों कलर की 15 फीसदी कारें (Car) खरीदी गईं। वहीं केवल 9 फीसदी लोगों ने लाल रंग की कार (Car) खरीदी। इसके अलावा 7 फीसदी लोगों ब्लू, जबिक काले रंग की कर (Car) की बिक्री केवल 3 प्रतिशत ही हुई।

सफेद कार (Car) लेने की यह है वजह
BASF के अनुसार भारतीयों की सफेद रंग (indians favorite color of car) की कार (Car) लेने की एक वजह है कि यह रंग जल्द गर्म नहीं होता है। ट्रेंड एनालिस्ट के मुताबिक सफेद कलर की कार (Car) खरीदने की दूसरी सबसे बड़ी वजह इस कलर का फील लग्जरी जैसा होना भी पाया गया है।

सिगमेंट के हिसाब से कार (Car) का पसंदीदा रंग
एंट्री लेवल सब कॉम्पैक्ट सेगमेंट कारों (Car) में 42 फीसदी लोगों ने सफेद कलर की कार (Car), 17 फीसदी ने ग्रे रंग की कार (Car), 16 फीसदी ने सिल्वर कार (Car) खरीदी। वहीं 12 फीसदी लोगों ने लाल रंग की कार (Car) पसंद की। बेसिक कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 35 फीसदी के साथ सफेद कलर की कार (Car) सबसे ज्यादा खरीद गई। ग्रे रंग की कार (Car) 17 फीसदी, लाल रंग की कार (Car) 9 फीसदी पर रही। कॉम्पैक्ट (प्रीमियम) सेगमेंट में सफेद कार (Car) लोगों की पहली पसंद बनी। भारतीय लोगों के कार के रंग (indians favorite color of car) की यह जानकारी BASF ने जारी की है।

यह भी पढ़ें : 2 लाख रुपये सस्‍ती पड़ेगी कार, ये है खरीदने का सही तरीकायह भी पढ़ें : 2 लाख रुपये सस्‍ती पड़ेगी कार, ये है खरीदने का सही तरीका

English summary
In a survey of colors of cars sold in India, it has been revealed that Indian avoid buying black color car.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X