क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वोडाफोन ने बताया आइडिया से विलय को लेकर हो रही बात, जियो-एयरटेल में मची खलबली, कौन बनेगा नंबर वन?

ब्रिटिश मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने इस बात को स्‍वीकार कर लिया है कि वह भारतीय मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्‍युलर से साथ विलय को लेकर बात कर रही है।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ब्रिटिश मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने इस बात को स्‍वीकार कर लिया है कि वह भारतीय मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्‍युलर से साथ विलय को लेकर बात कर रही है। अभी बाजार में खबरें चल रही थी कि आइडिया में वोडाफोन का विलय हो जाएगा। पर ऐसा इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।

वोडाफोन ने बताया सच-एयरटेल और जियो में मची खलबली, कौन बनेगा नंबर वन?

वोडाफोन के विलय की खबरों पर पुष्टि करने के बाद शेयरों में तीन फीसदी का उछाल आया है। अब बाजार के विश्‍लेषकों का यह भी यह कहना है कि अगर आइडिया में वोडाफोन का विलय हो जाता है तो नंबर वन पोजिशन को लेकर भी होड़ मच जाएगी। अगर यह विलय हो जाता है तो आइडिया-वोडाफोन नंबर वन कंपनी बन जाएगी और इस कंपनी के कुल सब्‍सक्राइबर की संख्‍या 39 करोड़ के पास पहुंच जाएगी। वहीं नंबर दो पर आइडिया 27 करोड़ के साथ और नंबर तीन पर जियो 7.2 करोड़ ग्राहकों के साथ बनी रहेगी।

आपको बताते चले कि रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद जहां एक ओर हर टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर शुरू हो गया था। और इसकी बीच आइडिया और वोडाफोन के मर्जर की बातें भी आने लगीं। इस मर्जर की बातों के चलते 18 जनवरी से लेकर अब तक आइडिया के शेयर में 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। अगर आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी आइडिया सेल्युलर का मर्जर ब्रिटिश दिग्गज टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन से हो जाता है तो यह दोनों मिलकर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन जाएंगे।

सूत्रों की मानें तो अभी दोनों के बीच मर्जर की बात चल रही है। वहीं दूसरी ओर, आइडिया ने 23 जनवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली बैठक की तारीख भी आगे बढ़ा दी है। आइडिया के इस रवैये से भी इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मर्जर हो सकता है। अभी तक आइडिया की तरफ से तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के लिए कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है।

Comments
English summary
Vodafone says in Indian merger talks with Idea Cellular is correct
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X