क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों की छंटनी करने वाले CEO अब खुद नपे, विशाल गर्ग पर दर्ज हुआ केस

जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों की छंटनी करने वाले CEO अब खुद नपे, विशाल गर्ग पर दर्ज हुआ केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को एक झटके में नौकरी से निकालने वाले सीईओ अब खुद मुस्किल में फंस गए हैं। अमेरिकी ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनी बेटर डॉट कॉम के ईसीओ विशाल गर्ग की मुश्किल बढ़ गई है। उनपर निवेशकों को गलत जानकारी देने का आरोप लगा है और अमेरिका में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जूम कॉल पर छंटनी कर आए थे चर्चा में

जूम कॉल पर छंटनी कर आए थे चर्चा में

ऑनलाइन मॉटगेज लेंडर कंपनी बेटर डॉट कॉम के सीईओ 900 कर्मचारियों को जूम कॉल पर निकालने के कारण दुनियाभर में सूर्खियों में आ गए थे। अब वो खुद मुश्किल में घिर गए हैं। विशाल गर्ग के खिलाफ एक व्हिशल ब्लोअर ने मामला दर्ज करवाया है, जिसमें उनपर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगा है। न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि विशाल गर्ग भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं।

अमेरिका में केस दर्ज

अमेरिका में केस दर्ज


जानकारी के मुताबिक बेटर डॉट कॉम के सेल्स और ऑपरेशंस की पूर्व वाइस प्रेसिडेंट साराह पियर्स ने ये केस दर्ज करवाया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सीईओ विशाल गर्ग ने कंपनी का आईपीओ लाने की योजना के साथ निवेशकों को जोड़े रखने के लिए इनवेस्टर्स को गुमराह किया। उनपर आरोप लगाया गया है कि कंपनी के निवेशकों को जोड़ रखने के लिए उन्होंने कंपनी के बिजनेस और उसके प्रोस्पेक्ट को गलत तरीके से पेश किया। इस केस में उनपर स्पेशल परपज एक्विजिशन कंपनी के साथ विलय मामले में भी निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगा है।

900 लोगों की जूम कॉल पर छंटनी

900 लोगों की जूम कॉल पर छंटनी


उनपर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने निवेशकों के सामने कंपनी के प्रॉफिट को लेकर गलत जानकारी की। निवेशकों के सामने कंपनी के सीईओ ने 2022 की पहली तिमाही में लाभ होने की बात कही, जबकि 2021 की चौथी तिमाही में कंपनी को 18.2 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था। आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में जूम कॉल के दौरान 900 कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी, जिसके बाद उनकी चर्चा दुनियाभर में होने लगी। हालांकि गर्ग ने इसके बाद अपने तरीके पर अफसोस जताया और छुट्टी पर चले गए।

आखिरी सेकेंड में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इस Hero ने अपनी जान देकर बचाई 144 जिंदगियांआखिरी सेकेंड में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इस Hero ने अपनी जान देकर बचाई 144 जिंदगियां

Comments
English summary
The CEO who fired 900 staff on Zoom call, now being sued for 'misleading investors'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X