क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tata Tiago EV : आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और फीचर्स

TATA आम आदमी की कार नैनो के लिए मशहूर रही और अब इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी लॉन्च की गई है। Tata Tiago EV launch features electric vehicle tata tiago price

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 सितंबर : Tata Tiago Ev लॉन्च के बाद इसे आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार बताया जा रहा है। टाटा टियागो की कीमत और फीचर्स भी बेहद शानदार हैं। टाटा मोटर्स की टियागो ईवी अब देश में निजी इस्तेमाल के लिए सबसे किफायती मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार है। शुरुआती कीमत साढ़े आठ लाख (एक्स शो रूम प्राइस) के अलावा फास्ट चार्जिंग और कई शानदार फीचर्स के साथ पेश की गई टाटा टियागो इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी में शानदार विकल्प बन सकती है।

टियागो ईवी की कितनी कीमत होगी

टियागो ईवी की कितनी कीमत होगी

टाटा मोटर्स की टियागो ईवी संभावित खरीदारों को आकर्षित करने के लिए खास फीचर्स के साथ कई बैटरी विकल्प का भी ऑफर दे रही है। टाटा टियागो ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) का आधिकारिक अनावरण बुधवार को हुआ। भारत में एक्स-शोरूम प्राइस ₹ 8.49 लाख है। शुरुआती कीमत साढ़े आठ लाख पर लॉन्च होने के बाद ये इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी, नेक्सॉन ईवी मैक्स और टिगोर ईवी के बाद टाटा मोटर्स कैंप की चौथी ईवी मॉडल है।

तीनों मॉडल्स से अलग टियागो ईवी

तीनों मॉडल्स से अलग टियागो ईवी

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टाटा पहले के तीनों मॉडल्स से अलग टियागो ईवी एक ऐसा मॉडल माना जाता है जो बैटर-पावर्ड मोबिलिटी तकनीक (batter-powered mobility technology) को जन-जन तक पहुंचाएगा।

10 अक्टूबर से बुकिंग विंडो खुलेगी

10 अक्टूबर से बुकिंग विंडो खुलेगी

टाटा मोटर्स ने कहा है कि टियागो ईवी के लिए 10 अक्टूबर से आरक्षण यानी बुकिंग विंडो खोली जाएगी। अभी जो कीमत का ऐलान हुआ है ये केवल पहली 10,000 बुकिंग पर ही लागू होगी। टियागो ईवी की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी। खास बात ये भी है कि पहले 10,000 बुकिंग में 2,000 वैसे लोगों के लिए रिजर्व हैं जो टाटा ईवी यात्री वाहन के मौजूदा ग्राहक हैं।

ईवी कारोबार में टाटा मोटर्स

ईवी कारोबार में टाटा मोटर्स

बता दें कि भारत में बढ़ते ईवी कारोबार में टाटा मोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी है। Nexon EV सभी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। Tiago EV इसे चुनौती दे सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि टाटा टियागो अफॉर्डेबल कीमत पर लॉन्च किया गया है।

टाटा 165 से अधिक शहरों में

टाटा 165 से अधिक शहरों में

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, टाटा टियागो लॉन्च के साथ हम अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से 80 नए शहरों में प्रवेश भी कर रहे हैं। 165 से अधिक शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। Tiago EV भारत की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। इससे भारत में सुरक्षित यात्रा, स्वच्छ पर्यावरण और green mobility की दिशा में बड़ी छलांग लगाई जा सकती है।

टाटा टियागो ईवी की बैटरी

टाटा टियागो ईवी की बैटरी

Tiago EV को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है - एक 19.2 kWh यूनिट और दूसरी अधिक पावरफुल 24 kWh यूनिट की बैटरी। दोनों बैटरी पैक अलग रेंज पेश करते हैं। यानी अलग-अलग दैनिक ड्राइविंग जरूरतों के साथ अलग-अलग खरीदार एक बार फुल चार्ज कर कितनी दूर गाड़ी चला सकेंगे, इसका नंबर अलग अलग होगा।

टाटा टियागो ईवी की रेंज

टाटा टियागो ईवी की रेंज

24 kWh यूनिट बैटरी के साथ Tiago EV लगभग 315 किमी चलाई जा सकती है। Tiago EV 19.2 kWh बैटरी के साथ एक बार में 250 किमी तक चल सकती है। नंबर ट्रायल के दौरान के हैं। सड़कों की स्थिति, ट्रैफिक जाम में नंबर अलग हो सकते हैं।

टाटा टियागो ईवी का प्रदर्शन

टाटा टियागो ईवी का प्रदर्शन

Tiago EV कंपनी के Ziptron हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर पर बनाई गई है। इसमें स्थायी चुंबक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर (magnet synchronous electric motor) का उपयोग किया गया है। टियागो ईवी महज 5.7 सेकेंड में शून्य से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। दो ड्राइव मोड का ऑप्शन मिलता है।

टाटा टियागो ईवी फास्ट-चार्जिंग विकल्प के साथ

टाटा टियागो ईवी फास्ट-चार्जिंग विकल्प के साथ

पावर आउटपुट 74 hp है जबकि टार्क 114 Nm है। regenerative braking के तीन स्तर बैटरी को चार्ज करने के लिए ऊर्जा वापस भेजते हैं। टाटा टियागो ईवी को चार्ज करने में कितना समय लगता है ? इस सवाल पर टाटा मोटर्स का कहना है कि टाटा टियागो ईवी फास्ट-चार्जिंग विकल्प के साथ पेश की गई है। डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करने पर 57 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्जिंग हो सकती है। ये आदर्श और तेज गति से चार्जिंग की कैटेगरी में आती है।

Tiago EV में कलर ऑप्शन

Tiago EV में कलर ऑप्शन

टियागो ईवी ज्यादातर 'पारंपरिक' टियागो की ही तरह दिखती है। हालांकि, इसे बाहर से दूसरे अंदाज में दिखाने के लिए नीले हाइलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। अंदर की तरफ गियर लीवर की जगह रोटरी डायल है। इसमें प्रोजेक्टर हेड लाइट्स भी हैं। Tiago EV को पांच रंगों में पेश किया गया है। इनमें Teal Blue, Daytona Grey, Pristine White, Midnight Plum और Tropical Mist शामिल हैं।

Tiago EV के इंटरनल फीचर्स

Tiago EV के इंटरनल फीचर्स

टियागो ईवी केबिन हाइलाइट्स के सवाल पर टाटा मोटर्स ने बताया, Tiago EV मानक रूप में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल, आठ-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ और भी बहुत कुछ है।

ये भी पढ़ें- Vikrant Vij : 'चार दिन की जिंदगी और आज आखिरी...' कैंसर का इलाज, 3600 लोगों को खाना खिलानाये भी पढ़ें- Vikrant Vij : 'चार दिन की जिंदगी और आज आखिरी...' कैंसर का इलाज, 3600 लोगों को खाना खिलाना

Comments
English summary
Tata Tiago EV, The electric car for Common man. Check price & range after launching.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X