क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI ने जारी किया चिप वाला नया ATM कार्ड, अगर आपके पास है पुराना कार्ड तो जरूर पढ़ें खबर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक अकाउंट देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI में है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। खबर आपके डेबिट कार्ड से जुड़ी है। दरअसल एसबीआई ने अपने यूजर्स के किसी भी तरह के ATM फ्रॉड से बचाने के लिए नया चिप वाला एटीएम कार्ड जारी किया है। बैंक ने अपनी वेबसाइट और ट्विटर पर इसकी जानकारी अपने यूजर्स से साझा की है। ये नया चिप वाला एटीएम कार्ड आपको फ्रॉड से बचाने में कारगर है। बैंक द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक EMV चिप वाला डेबिट कार्ड पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) ATM कार्ड के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है।

<strong>पढ़ें-भारत का सबसे सस्ता मोबाइल फोन मार्केट, सिर्फ 500 रु में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन</strong>पढ़ें-भारत का सबसे सस्ता मोबाइल फोन मार्केट, सिर्फ 500 रु में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन

 SBI ने जारी किया नया एटीएम कार्ड

SBI ने जारी किया नया एटीएम कार्ड

एसबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि बैंक ने नया ईएमवी चिप वाला एटीएम कार्ड जारी किया है, जो पहले से ज्यादा सुरक्षित है। बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वो किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए नए डेबिड कार्ड के लिए आवेदन करें।

 मुफ्त में उठाएं बैंक की सुविधा का लाभ

मुफ्त में उठाएं बैंक की सुविधा का लाभ

बैंक ने साफ किया है कि नए ईएमवी कार्ड के लिए ग्राहकों से किसी भी तरह का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। बैंक ने लोगों को इस नए चिप वाले एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने को कहा है। एसबीआई के खाताधारकों को मैगस्ट्रिप कार्ड को ईएमवी कार्ड बदलवाने के लिए किसी भी तरह के शुल्क देने की जरूरत नहीं हैं। बैंक मुफ्त में बिना किसी चार्ज के नया एटीएम कार्ड इश्यू करेगा।

कैसे बनवाए नया चिप वाल ATM कार्ड

कैसे बनवाए नया चिप वाल ATM कार्ड

एसबीआई का नया चिप वाला एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने बैंक के होम ब्रांच पर जाना होगा। वहां जाकर आपको EMV चिप वाले नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। अगर आप चाहें तो आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कार्ड बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप नेट बैकिंग के जरिए ई-सर्विसेज टैब में एटीएम कार्ड सर्विस पर क्लिक कर दिए गए दिशानिर्देश को फॉलो कर नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 क्यों जरूरी है नया EMV चिप वाला ATM कार्ड

क्यों जरूरी है नया EMV चिप वाला ATM कार्ड

बैंक ने इसे लेकर जानकारी दी है कि आखिर लोगों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड क्यों लेना चाहिए। आपको बता दें कि EMV चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होती है, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है। ये जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, ताकि आपकी जानकारी को चोरी होने से बताया जा सके। इस कार्ड से ट्रांजैक्‍शन के दौरान खाताधारक को सत्यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्‍शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सर्पोट करता है। इससे कोई भी गलत शख्स आपके एटीएम के जरिए आपको धोखा नहीं दे सकता है।

<strong>पढ़ें-SBI में जीरो बैलेंस पर खोलें ये अकाउंट, 10 लाख तक की सुविधा के साथ तमाम फायदे</strong>पढ़ें-SBI में जीरो बैलेंस पर खोलें ये अकाउंट, 10 लाख तक की सुविधा के साथ तमाम फायदे

English summary
The introduction of the EMV Chip Card has only made life more secure. The tiny microchip embedded in the debit card protects you from fraudulent transactions. Also, this facility is free for all customers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X