क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल भर में 56.4 फीसदी बढ़ गया सरकारी बैंकों का एनपीए, जानिए कितना हुआ

पिछले साल (2016) में सरकारी बैंकों के एनपीए में 56.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस बढ़ोत्तरी के साथ अब सरकारी बैंकों का कुल एनपीए 6,14,72 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सरकारी बैंकों के एनपीए लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले साल यानी 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक सरकारी बैंकों के एनपीए में 56.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस बढ़ोत्तरी के साथ अब सरकारी बैंकों का कुल एनपीए 6,14,72 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है और आने वाली दो तिमाही में इसके और अधिक बढ़ने की आशंका है। इसका एक बड़ा कारण नोटबंदी भी है, जिसकी वजह से छोटी और मध्यम औद्योगिक इकाइयां अपनी किश्तों का भुगतान नहीं कर सकी हैं। बता दें कि 9 नवंबर से मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया था।

साल भर में 56.4 फीसदी बढ़ गया सरकारी बैंकों का एनपीए, जानिए कितना हुआ
ये भी पढ़ें- कैश निकालने की लिमिट में बदलाव, एक हफ्ते में निकाल सकेंगे 50000 रुपये

पिछले दो सालों में बैड लोन में 135 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। दो साल पहले यह बैड लोन 2,61,843 करोड़ रुपए थे, जो अब बढ़कर 6,14,72 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। अब बैड लोन पीएसयू बैंकों के ग्रॉस एडवांस का 11 फीसदी हो गया है, जबकि सरकारी और प्राइवेट बैंकों को मिलाकर दिसंबर 2016 तक कुल एनपीए 6,79,409 करोड़ रुपए हो गया है। यह सभी आंकड़े केयर रेटिंग्स एजेंसी द्वारा द इंडियन एक्सप्रेस के लिए एकत्र किए गए हैं। ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने विज्ञापन के लिए PUMA से की 100 करोड़ की डील, 8 साल तक चलेगा करार

कम से कम 5 बैंकों का कुल एनपीए अनुपात यानी कुल लोन की तुलना में कुल बैड लोन का अनुपात 15 फीसदी से अधिक हो चुका है। इंडियन ओवरसीज बैंक का एनपीए अनुपात 22.42 प्रतिशत है यानी इंडियन ओवरसीज बैंक से लोन दिए जाने वाले हर 100 रुपए के लोन में से 22.42 फीसदी लोन एनपीए में चला जाता है। वहीं दूसरी ओर यूको बैंक का एनपीए अनुपात 17.18 फीसदी, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का एनपीए अनुपात 15.98 फीसदी, आईडीबीआई बैंक का एनपीए अनुपात 15.16 फीसदी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एनपीए अनुपात 15.08 फीसदी है।

Comments
English summary
npa of state owned banks surged 56.4
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X