Indian Railways Upate: 1 दिसंबर से बदल गई इन ट्रेनों की टाइमिंग, सफर से पहले जानें नया समय
नई दिल्ली। Indian railway Trains time Table. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की नई टाइमिंग जारी कर दी है। कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। 1 दिसंबर से पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है, जिसकी जानकारी रेलवे ने ट्वीट कर दी है। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों के समय में बदलाव कर उनकी नई लिस्ट जारी की गई है। इन ट्रेनों में राजधानी और शताब्दी ट्रेनें भी शामिल है। इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है।

पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है पारिचालनिक कारणों के चलते रेलवे ने राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव किया है। वहीं 1 दिसंबर से मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी की बोरीवली स्टेशन पर एक एक्स्ट्रा स्टॉपेज दिया गया है। वहीं अगस्त क्रांति राजधानी अब अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुकेगी। रेलवे ने ट्रेन नंबर 02951/02952 मुंबई सेंट्रल - नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस के समय में बदसाव किया है, अब यह मुंबई सेंट्रल से 17.00 बजे खुलेगी। वहीं नई दिल्ली 08.32 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02954 हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस निजामुद्दीन से अब 17.15 बजे खुलेगी।
पारिचालनिक कारणों से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों सहित पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में 1 दिसम्बर, 2020 से संशोधन किया जाएगा। #specialtrains pic.twitter.com/74Bc6zd0ly
— Western Railway (@WesternRly) November 28, 2020
इसके अलावा ट्रेन नंबर 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस, 0244 बांद्रा (टी) - कानपुर सेंट्रल स्पेशल, ट्रेन नंबर 02243 कानपुर सेंट्रल - बांद्रा (टी) स्पेशल, ट्रेन नंबर 02248 / 02247 साबरमती - ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल,ट्रेन नंबर 02247 ग्वालियर - साबरमती स्पेशल, ट्रेन नंबर 02548/02547 साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल ,ट्रेन नंबर 02548 साबरमती-आगरा कैंट स्पेशल,ट्रेन नंबर 02547 आगरा कैंट - साबरमती स्पेशल आगरा कैंट समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है, जिसकी पूरी लिस्ट जारी की गई है।
PNB खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: 1 दिसंबर से बदल जाएगा ATM से कैश निकालने का नियम