क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BSNL यूजर्स को झटका: बंद हुए ये बेहतरीन 7 प्लान, जानना बेहद जरूरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद खास है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने 7 बेहतरीन प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है। ऐसे में BSNL के कस्‍टमर्स के लिए ये जानना बेहद जरूरी हैं कि कंपनी ने कौन-कौन से प्लान्स बंद कर दिए हैं। कंपनी ने 7 प्रीपेड प्‍लान्स को वापस ले लिया है, हालांकि उनकी जगह पर 2 नए प्लान्स भी पेश किया गया है। जो प्लान्स बंद किया गया है उनमें डाटा STV और कॉम्‍बो STV प्‍लान शामिल है।

BSNL ने बंद किए 7 प्रीपेड प्लान्स

BSNL ने बंद किए 7 प्रीपेड प्लान्स

आपको बता दें कि बीएसएनएल ने हाल ही में अपने प्लान्स को रिवाइज किया है। कंपनी ने इसके बाद डाटा एसटीवी और कॉम्बो एसटीवी प्लान्स को बंद कर दिया। इस प्लान के भीतर 7 ऐसे प्लान है जो बीएसएनएल के बेहतरीन प्लान थे। इसमें अनलिमिटेड डाटा एसटीवी प्‍लान 398 रुपए, 629 रुपए, 2399 रुपए, 821 रुपए और 1949 रुपए शामिल है। वहीं कॉम्बो STV प्लान्स के तहत 3099 और 1402 रुपए का प्‍लान शामिल है।

17 फरवरी से प्लान्स बंद

17 फरवरी से प्लान्स बंद

कंपनी ने साफ किया है कि 17 फरवरी ने इस प्लान्स को बंद कर दिया गया है और अब यूजर्स इन सातों प्लान्स को रिचार्ज नहीं करवा सकेंगे। आपको बता दें कि ये प्लान्स बीएसएनएल के पॉपुलर प्लान्स माने जाते रहे है। अगर इन प्लान्स की डेटा डीटेल की बात करें तो प्लान 821 रुपए के प्लान में आपको 120 दिनों के लिए रोजाना 1जीबी डेटा के साथ मिलता था। वहीं 398 रुपए और 629 वाले प्लान में 30 दिनों के लिए 2जीबी डेटा, 1949 के प्लान में 300 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता था। वहीं
3099 के प्लान में आपको 60 दिनों के लिए 15जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिल रही थी।

नए प्लान्स किए पेश

नए प्लान्स किए पेश

BSNL ने जहां 7 प्लान्स को बंद कर दिया वहीं दो नए प्लान पेश भी कर दिए हैं। इन प्लान्स में 99 रुपए 319 रुपए वाला प्लान शामिल है। इसमें आपको क्रमश: 26 दिन और 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलती है। इस प्लॉन्स को सभी सर्किल में लागू कर दिया गया है।

Comments
English summary
State-owned telecom operator BSNL has announced that it has withdrawn some of its prepaid plans which include the data Special Tariff Vouchers (STV) and combo STV.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X