बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक के सर्वोच्च स्तर पर, जानिए आज की कीमत
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। अमेरिका के पहले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के मंगलवार को ट्रेडिंग शुरू करने के एक दिन बाद ही बिटकॉइन ने रिकॉर्ड बनाते हुए 66,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। यह बिटकॉइन का अब तक का सर्वोच्च स्तर है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने अक्टूबर में जबर्दस्त रैली देखी है। इसकी तेजी के पीछे अमेरिकी ईटीएफ की लॉन्चिंग को प्रमुख बताया गया है।

लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने जुलाई के आखिर से अब तक दोगुने से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की है। अक्टूबर में रैली के बाद से क्रिप्टो रणनीतिकार बिटकॉइन के अब तक के सर्वोच्च स्तर को पार करने की संभावना जता रहे थे जिसे डिजिटल करेंसी ने बुधवार को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। इसके पहले अप्रैल मध्य में बिटकॉइन ने 64,895 डॉलर की कीमत को छुआ था। हालांकि उसके अगले महीने ही मई में डिजिटल टोकन तेजी से टूटा था और यह एक समय तो 30,000 डॉलर तक गिर गया था।
सितम्बर में बिटकॉइन ने देखी थी तेजी
पिछले महीने सितम्बर में बिटकॉइन ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी और डिजिटल करेंसी मई के बाद पहली बार 40,000 डॉलर के पार पहुंची लेकिन इस दौरान इसने संघर्ष भी किया।
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में अक्टूबर की पहली तारीख से ही रैली की शुरुआत हुई जो मुश्किल से एक दो दिन की गिरावट के अलावा अधिकांश समय तेजी से ऊपर की ओर ही रही। बिटकॉइन की मजबूत रैली को अमेरिकी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की लॉन्चिंग की खबरों से भी समर्थन मिला। और जब मंगलवार को अमेरिकी ईटीएफ की लॉन्चिंग हुई तो उसके अगले ही दिन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने ऊंची कीमत का एक नया रिकॉर्ड रच दिया।
बिटकॉइन छह महीने के सर्वोच्च स्तर पर, जल्द ही तोड़ सकती है अपना रिकॉर्ड
बुधवार को बिटकॉइन की कीमत लंदन में 66,976 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। कॉइन मार्केट कैप के आंकड़े के मुताबिक रात के 11 बजे के आस-पास बिटकइन 66,410 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। बिटकॉइन ने बीते 24 घंटे में 4.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
वहीं बिटकॉइन की प्रतिद्वंद्वी और दूसरे नंबर की वर्जुअल करेंसी ईथर ने बुधवार को 6.97 प्रतिशत की जोरदार बढ़त देखी है और यह डिजिटल टोकन 4000 डॉलर को पार कर गया है। देर रात ईथर 4,078 डॉलर पर कारोबार कर रही थी।