US फेडरल रिजर्व चेयरमैन के बयान के बाद Bitcoin की कीमतों में गिरावट
वाशिंगटन। पॉवेल ने कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी अपनी अस्थिरता के चलते भुगतान का सही माध्यम नहीं है इसलिए लोगों को ये समझना होगा कि इसमें निवेश बहुत जोखिम भरा है। फेड चेयरमैन ने ये भी कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी डॉलर की बजाय सोने का विकल्प हो सकती है।

कॉइनडेस्क के मुताबिक 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमत नीचे गिरकर 51,549 डॉलर पर पहुंच गई।
हालांकि पॉवेल के बयान के बाद बिटकॉइन की कीमतों में वृद्धि देखी गई थी लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रह पाई और फिर गिरने लगी।
दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भी गिरावट
पॉवेल के बयान के बाद अगले कुछ समय तक क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट की आशंका जताई जा रही है। गुरुवार दोपहर 11 बजे तक बिटकॉइन के बाद दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरम में 4.26 प्रतिशत की गिरावट हो गई। इसके साथ ही एक्सआरपी में 7.45 %, स्टेलर और चेनलिंक में क्रमशः 6.65 प्रतिशत और 4.66 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
दूसरे केंद्रीय बैंकों की तरह अमेरिकी फेडरल रिजर्व भी क्रिप्टोकरेंसी पर सावधानी से नजर बनाए हुए है। खास तौर पर जब अमेरिका के बड़े बैंक मॉर्गन स्टेनली ने अपने ग्राहकों के लिए इसकी सुविधा देने की घोषणा की है। साथ ही वीजा के सीईओ ने क्रेडिट कार्ड के जरिए भी बिटकॉइन की खरीद को लेकर काम शुरू कर दिया है।
टेस्ला कारों की होगी खरीद
हाल ही में टेस्ला के मालिक और बिटकॉइन के बड़े समर्थक एलन मस्क ने बड़ा ऐलान करते हुए टेस्ला कारों की खरीद के लिए बिटकॉइन को मंजूरी दे दी थी। हालांकि अमेरिका के बाहर यह खरीद इस साल के अंत तक शुरू हो सकेगी। पिछले महीने ही टेस्ला ने बिटकॉइ नें 1.5 अरब डॉलर का भारी निवेश किया था जिसके बाद इसकी कीमतों में तेजी से उछाल देखा गया।
Bitcoin से होगी टेस्ला कारों की खरीद, Elon Musk के इस फैसले का क्या होगा असर ?