Bitcoin को मिला अमेरिका के बड़े बैंक का साथ, फिर से पकड़ी उछाल
वाशिंगटन। अमेरिका के सबसे बड़े बैंक मॉर्गन स्टेनली के क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उतरने के ऐलान के बाद बिटकॉइन ने एक बार फिर गुरुवार को उछाल पकड़ी है। गुरुवार को बिटकॉइन की कीमत 59000 डॉलर को पार कर गई। इसके पहले पिछले सप्ताह ही बिटकॉइन 61000 डॉलर के पार होकर सबसे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी।

अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में शामिल मॉर्गन स्टेनली ने क्रिप्टोकरेंसी बाजार में एंट्री का ऐलान किया है। बिटकॉइन ने अपने वेल्थ मैनेजमेंट क्लाइंट को बिटकॉइन फंड तक एक्सेस देने की अनुमति देने की घोषणा की है। ऐसा करने वाला मॉर्गन स्टेनली अमेरिका का पहला बड़ा बैंक है।
मॉर्गन
स्टेनली
ने
जारी
किया
मेमो
सीएनबीसी
की
खबर
के
मुताबिक
इसे
लेकर
बैंक
ने
एक
आंतरिक
मेमो
जारी
किया
है
जिसमें
बैंक
ने
अपने
वित्तीय
सलाहकारों
को
बताया
कि
वह
तीन
फंडों
तक
पहुंच
शुरू
करेगा,
जो
कि
बिटकॉइन
के
स्वामित्व
की
अनुमति
देते
हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने यह निर्णय बैंक के ग्राहकों के क्रिप्टोकरेंसी तक पहुंच देने की मांग के बाद लिया गया है।
टेस्ला
ने
किया
था
निवेश
क्रिप्टोकरेंसी
बिटकॉइन
पिछले
कुछ
दिनों
में
मुख्यधारा
में
अपनी
जगह
बनाने
की
तरफ
तेजी
से
बढ़
रही
है।
खासतौर
पर
जब
टेस्ला
के
एलन
मस्क
ने
इसमें
डेढ़
अरब
डॉलर
का
निवेश
किया
और
साथ
ही
सोशल
मीडिया
पर
भी
इसके
समर्थन
में
लिखा।
पिछले शनिवार को ही यह 61 हजार डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई। हालांकि सोमवार को भारत में प्रतिबंध को लेकर मीडिया रिपोर्ट के बाद इसमें गिरावट देखी गई थी लेकिन अब एक बार फिर से इसमें तेजी आ रही है।
बिटकॉइन में तेजी की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के जीरो ब्याज दर भी है। फेडरल रिजर्व ने अपने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उबारने और वित्तीय बाजारों में बढ़ती मुद्रास्फीति की चिंताओं के बावजूद कम से कम 2023 तक शून्य ब्याज दर पर काम करने का अनुमान लगाया है।
क्रेडिट
कार्ड
से
जल्द
शुरू
होगी
Bitcoin
की
खरीद,
VISA
CEO
ने
बताया
प्लान