
Reliance के हाथों में Big Bazaar की कमान, फ्यूचर रिटेल के 200 स्टोर्स का किया टेकओवर
नई दिल्ली, 27 फरवरी: अब फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने अपने ज्यादातर ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर को सस्पेंड कर दिए हैं, क्योंकि रिलायंस ने इसे संभालने के लिए अपने कदम उठाए हैं। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के कुछ स्टोर्स को देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने हाथों में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक इसके बाद अब बिग बाजार के नाम बदलने की भी शुरुआत हो गई है। रिलांयस ने फ्यूचर रिटेल के 200 स्टोर्स का टेकओवर किया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब किशोर बियानी की फ्यूचर रिटेल के कुछ स्टोर्स का संचालन खुद करेगी। बंद होने की कगार पर पहुंचे फ्यूचर रिटेल को अब रिलांयस देखेगी। इसमें सभी ब्रांडों में 1,700 से ज्यादा स्टोर हैं, जिनमें बिग बाजार, एफबीबी और सेंट्रल शामिल हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा रिलायंस को भुगतान करने में विफल रहने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड फ्यूचर स्टोर्स को रीब्रांड करेगा।
बिग बाजार ने ट्विटर पर एक कस्टमर को जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन से स्टोर नहीं चल रहे हैं। ट्वीट में लिखा था, "हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि स्टोर 2 दिनों से चालू नहीं हैं। हम आपसे 2 दिनों के बाद नीचे दिए गए लिंक पर विवरण की जांच करने का अनुरोध करेंगे या आप आगे की सहायता के लिए निकटतम बिग बाजार स्टोर पर जा सकते हैं।" ट्वीट में बिग बाजार की वेबसाइट का लिंक था।
अमेजॉन और फ्यूचर ग्रुप की लड़ाई की असली कहानी क्या है?
बता दें कि फ्यूचर का ई-कॉमर्स मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध नहीं थे। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि परिसर मालिकों ने फ्यूचर रिटेल के साथ लीज एग्रीमेंट को समाप्त करना शुरू कर दिया था और कई ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से संपर्क किया था और उन स्टोरों के लिए मुकेश अंबानी द्वारा संचालित कंपनी के साथ लीज पर हस्ताक्षर किए गए थे और फिर फ्यूचर रिटेल को सब-लीज कर दिया गया था। जैसे ही ग्रुप स्टोरों की संख्या कम करता है, रिलायंस उन 200 स्टोरों को अपने रूप में रीब्रांड करेगा।