क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus के नाम पर फ्रॉड, मिनटों में खाली कर देते हैं बैंक अकाउंट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन में फैले जानलेवा कोरोनावायरस का असर धीरे-धीरे फैसला जा रहा है। चीन में अब तक हजारों लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है। वहीं इस बीमारी के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। लोगों को कोरोनावायरस को नाम पर फ्रॉड कर उनके बैंक खाते में सेंधमारी की जा रही है। कोरोनावायरस को हथियार बनाकर हैकर्स लोगों की जानकारी और डेटा चुराकर उनके खाते में सेंधमारी कर लोगों को शिकार बना रहे हैं।

अब Coronavirus बना iPhone-शिओमी जैसी बड़ी कंपनियों के लिए सिर दर्द, जानिए कैसे?अब Coronavirus बना iPhone-शिओमी जैसी बड़ी कंपनियों के लिए सिर दर्द, जानिए कैसे?

 कोरोना वायरस के नाम पर ठगी

कोरोना वायरस के नाम पर ठगी

कोरोना वायरस के नामं पर ठगी की जा रही है। लोगों को इस वायरस के नाम पर डराया जा रहा है। वहीं इस वायरस के नाम पर न केवल लोगों के पर्सनल डाटा बल्कि आपके बैंक अकाउंट तक को साफ किया जा सकता है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि लोग इस वायरस से जुड़ी कोई जानकारी, सावधानियों, उपचार, बचाव जैसे मामलों से जुड़ा ईमेल, मैसेज, व्हाट्सऐप मैसेज को क्लिक करते समय सावधानी बरतें। ऐसे मैसेज के जरिए हैकर्स लोगों को शिकार बना सकते हैं। ऐसे में एक क्लिक ही आपको ठगी का शिकार बना सकता है।

 साइबर सेल ने किया अलर्ट

साइबर सेल ने किया अलर्ट

महाराष्ट्र साइबर क्राइम के DIG हरीश बैजल ने लोगों को ऐसी ठगी से बच कर रहने की सलाह दी है। लोगों को ऐसे मैसेज में दिए किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी गई है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने लोगों को अलर्ट किया है कि लोगों को मोबाइल पर ऐसे मैसेज और ईमेल भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। आमेल और मैसेज में कोरोना वायरस से बचने के उपायों वाला एक लिंक भेजा जा रहा है। जिसपर लोगों को क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन इस लिंक पर क्लिक करते ही लोगों के बैंक खातों से जुड़ी जानकारी मांगी जा रही है। हैकर्स इस कोरोनावायरस से जुड़ी इस जानकारी का इस्तेमाल लोगों के खाते में सेंधमारी के लिए कर रहे हैं।

ऐसे रहें सावधान

ऐसे रहें सावधान

हैकर्स लोगों के कोरोनावायरस को लेकर फैले डर का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोरोनावायरस से जुड़े संदेशों में दिए गए लिंक के जरिए लोगों से पर्सनल इन्फॉर्मेशन मांगी जा रही है। आपके डाटा, मेल, वाट्सऐप, मैसेज में मौजूद अन्य लोगों से जुड़ी जानकारी भी हैकर्स तक पहुंचती हैं जिसका इस्तेमाल वो और लोगों तक पहुंचने के लिए कर रहे हैं। हैकर्स लोगों के सामने एनजीओ, विश्व स्वास्थ्य संगठन के नाम से मिलता जुलता नाम लेकर संदेश भेज रहे हैं। इसलिए लोग आसानी से उसपर विश्वास कर लेते हैं। संदेश में दिए लिंक पर क्लिक करते ही वायरस मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है और आपके फोन का एक्सेस हैक कर हैकर्स तक पहुंचा देता है। फिर इसके बाद आपके फोन में आपके खाते, पेटीएम जैसे ऐप से वो सेंधमारी तक आपको चूना लगाते हैं। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वो ऐसे किसी संदेश में दिए लिंक पर क्लिक न करें।

Comments
English summary
Beware: Fraud on the name of Corona Virus,Hack your bank account.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X