क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Alert! 1 जनवरी से बाउंस हो जाएगा आपका चेक अगर नहीं किया ये काम

Alert! 1 जनवरी से बाउंस हो जाएगा आपका चेक अगर नहीं किया ये काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप भी अपना अधिकांश लेन-देन का काम चेक की मदद से करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। अगले महीने से आपका चेक क्लीयर नहीं हो जाएगा। चेक बाउंस की वजह से आपको मुश्किल उठानी पड़ सकती है। एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंकों ने चेकबुक को लेकर ग्राहकों को अलर्ट किया है और उन्हें 31 दिसंबर तक अपना पुराना चेक बुक सरेंडर करने और नई चेक बुक इशू करवाने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर 1 जनवरी 2019 से आपका पुराना चेकबुक अमान्य हो जाएगा।

बैंक ने अपने ग्राहकों से नॉन सीटीएस चेक बुक जमाकर नया सीटीएस चेकबुक लेने को कहा है। ऐसा करने के लिए हर बैंक की अलग-अलग डेडलाइन है। एसबीआई जहां इसे 12 दिसंबर से बंद कर चुका है तो वहीं बाकी बैंक 31 दिसंबर के बाद नॉन सीटीएस चेक को अवैध घोषित कर देंगे।

 RBI के निर्देश पर काम

RBI के निर्देश पर काम

आरबीआई ने करीब 3 माह पहले बैंकों को निर्देश देते हुए कहा था कि 1 जनवरी 2019 से सभी नॉन सीटीएस चेक बुक को पूरी तरह से बंद करने को कहा है। आरबीआई के इसी निर्देश का पालन करते हुए बैंकों ने अपने ग्राहकों से 31 दिसंबर चक नॉन सीटीएस चेकबुक क बदलवाने की अपील की है। ऐसा नहीं करने वाले ग्राहकों को 1 जनवरी 2019 से मुश्किल झेलनी पड़ सकती है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नॉन सीटीएस चेकबुक की डेडलाइन को 12 दिसंबर तक ही रखा था, जिसके बाद बैंक ने इसे पूरी तरह से अमान्य कर दिया है। अब आप एसबीआई में नॉन सीटीएस चेकबुक से कोई लेनदेन नहीं कर सकते हैं।

 पंजाब नेशनल बैंक ने भी तय की डेडलाइन

पंजाब नेशनल बैंक ने भी तय की डेडलाइन

एसबीआई के बाद दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को भी नॉन सीटीएस को वापस कर नया चेक इशू करवाने को कहा है। पीएनबी ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि बिना सीटीएस सुविधा का चेक 1 जनवरी 2019 से क्लीयरेंस नहीं होंगे। इसके अलावा बाकी बैंकों ने भी अपने ग्राहकों को तय तारीख तक पुराने चेकबुक बदलवाने की अपील की है।

 क्या होगा अगर 31 दिसंबर तक नहीं बदला पुराना चेक

क्या होगा अगर 31 दिसंबर तक नहीं बदला पुराना चेक


अगर आप 31 दिसंबर तक पुराना नॉन सीटीएस चेक नहीं बदलवाते हैं तो 1 जनवरी 2019 से आप इस चेक से कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे। ये चेक बैंकों में क्लीयर नहीं किए जाएंगे। ये चेक बैंकिंग सिस्टम से पूरी तरह से डिसकनेक्ट हो जाएंगे। ऐसे में बेहतर हैं कि आप तय सीमा के भीतर इसे बदलवा लें। CTS-2010 स्टैंडर्ड चेक आपकी मुश्किल को कम कर सकेंगे।

 क्या है सीटीएस चेक

क्या है सीटीएस चेक

चेक क्लियर करने का नया सिस्टम है जिसे 01 जनवरी 2019 से सभी बैंकों में लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद से मैन्युअली चेक को एक ब्रांच से दूसरी में भेजने और वापस मंगाने के काम खत्म हो जाएगा। अब चेक को स्कैन करके उसकी सत्यता पहचानी जाएगी और कम समय में रकम अकाउंट में आएगी।
आपको बता दें कि सीटीएस में चेक को भुनाने का काम जल्दी होता है। इसमें मैनुअली काम खत्म हो जाता है और इलेक्ट्रानिक कॉपी पेश की जाती है।

Comments
English summary
As per RBI directives, periodicity for processing Non-CTS cheques in CTS clearing has been reduced to ‘once in a month' from 01.09.2018, i.e., second Wednesday of the month.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X