क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ी खबर: Jio यूजर्स को एक और झटका,Free कॉलिंग के बाद अब कंपनी ने बंद किया ये खास ऑफर

Google Oneindia News

Recommended Video

Jio Fiber Preview Offer No Longer Available for New Jio Users | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। रिलायंस जियो हमेशा अपने सस्ते और फ्री ऑफर्स की वजह से लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है। कंपनी ने टेलिकॉम मार्केट में आते ही फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा की बौछार कर दी और टेलिकॉम सेक्टर में खलबली मचा दी। जियो की वजह से बाकी टेलिकॉम कंपनियों को प्राइस वॉर और डेटा वॉर का सामना करना पड़ा, लेकिन अब जियो ने अपने यूजर्स को झटके देने शुरू कर दिए हैं। जियो ने पहले Free कॉलिंग की सर्विस खत्म की और 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज करना शुरू कर दिया। अब कंपनी ने यूजर्स को एक और झटका दिया है।

बदला ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा नियम, इन लोगों को दोबारा देना होगा ड्राइविंग टेस्टबदला ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा नियम, इन लोगों को दोबारा देना होगा ड्राइविंग टेस्ट

 जियो यूजर्स को एक और झटका

जियो यूजर्स को एक और झटका


टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को एक और झटका दिया है। जियो ने जियो फाइबर के प्रिव्यू ऑफर को बंद कर दिया है। कंपनी ने अब प्रिव्यू ऑफर वाले यूजर्स को भी पेड प्लान में शिफ्ट कर ने की तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि जियो के प्रिव्यू ऑफर के तहत यूजर्स को 1,000 MBPS की स्पीड से प्रति माह 1,100 GB डाटा मिलता था। इसके लिए यूजर्स को कोई शुल्क नहीं देनी होती थी।

 यूजर्स को खर्च करने होंगे पैसे

यूजर्स को खर्च करने होंगे पैसे


जियो के प्रीव्यू प्लान खत्म होने के बाद अब जियो ने फाइबर यूजर्स को पैसे खत्म करने होंगे। जियो फाइबर सर्विस के प्रमोशन में कंपनी ने इस प्रीव्यू ऑफर को लॉन्च किया था, लेकिन अब इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब यूजर्स को फाइबर सर्विस के लिए मिनिमम 699 रुपए खर्च करने ही होंगे। कंपनी ने इसके अलावा जियो फाइबर सर्विस के लिए कई और प्लान है, जो अब लोगों को रिचार्ज करवाना होगा। जियो फाइबर की सर्विस के लिए आपको 2,500 रुपए का चार्ज देना पड़ता है। कंपनी इस शुल्क में 1,000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज और 1,500 रुपए रिफंड के तौर पर लेती है। नए कनेक्शन में आपको राउटर और ओएनी बॉक्स मिलता है।

 पेड-प्लांस में शिफ्ट होंगे यूजर्स

पेड-प्लांस में शिफ्ट होंगे यूजर्स


जियो ने प्रीव्यू प्लान को खत्म कर दिया है । ऐसे में सभी यूजर्स को अब पेड-प्लान में शिफ्ट किया जा रहा है। आपको बता दें कि जियो फाइबर के कई प्लान पेश किए गए। इनमें से एक प्लान सिल्वर प्लान है, जिसकी कीमत 849 रुपए है। वहीं जियो फाइबर के गोल्ड प्लान में यूजर्स को 1,299 रुपए चुकाने होते हैं, जिसमें उपभोक्ताओं को 250 एमबीपीएस की स्पीड से 12 हजार जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा डायमंड प्लान में यूजर्स को सालाना 29,988 रुपए खर्च करने होंगे, जिसमें यूजर्स को 500 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 15000 GB डेटा मिलेगा।

 ऐसा नहीं किया तो बंद हो जाएगी जियो की सर्विस

ऐसा नहीं किया तो बंद हो जाएगी जियो की सर्विस

रिलायंस जियो ने जानकारी दी है कि कंपनी ने टेस्टिंग के समय दिए गए सभी ऑफर्स को धीरे-धीरे बंद करना शुरू किया है। जो यूजर्स प्रीव्यू ऑफर इस्तेमाल कर रहे थे, उन्हें भी इसकी जानकारी दे दी गई है। लोगों को कंपनी की ओर से SMS भेजा जा रहा है। पुराने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर उन्हें पेड प्लान चुनने के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए उन्हें पूरा वक्त दिया जा रहा है ताकि वो पेड प्लान का चुनाव अपनी जरूरत के मुताबिक कर लें, इसलिए कंपनी ने प्रीव्यू प्लान को सर्किलवार के तहत समेटना शुरू किया है। प्रीव्यू प्लान बंद होने के बाद ग्राहकों को कम से कम 699 रुपए महीने का प्लान चुनना होगा, ताकि वो जियो फाइबर सर्विस का इस्तेमाल कर सकें। ऐसा नहीं करने पर उनकी जियो फाइबर की सर्विस बंद हो जाएगी। आपको बता दें कि लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने 2 महीने के लिए प्रीव्यू ऑफर पेश किया था, जिसके तहत ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड पर हर महीने 1100 जीबी डाटा मिल रहा था, लेकिन अब कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए भी इस प्रीव्यू ऑफर को खत्म कर दिया है। यानी अब कोई ग्राहक जियो फाइबर का नया कनेक्शन खरीदेगा तो उसे पेड प्लान ही चुनना होगा। वहीं पुराने ग्राहकों को धीरे-धीरे पेड प्लान पर शिफ्ट किया जा रहा है।

झटका, 1 फरवरी 2020 से बढ़ सकता है रेलवे का किराया, जानिए कितना महंगा होगा ट्रेन का सफरझटका, 1 फरवरी 2020 से बढ़ सकता है रेलवे का किराया, जानिए कितना महंगा होगा ट्रेन का सफर

 जियो फाइबर के पेड प्लान

जियो फाइबर के पेड प्लान

जियो फाइबर प्लान मंथली रेंटल
जियो फाइबर ब्रॉन्ज : 699 रुपए
सिल्वर प्लान: 849 रुपए
गोल्ड प्लान: 1299 रुपए
डायमंड प्लान: 2499 रुपए
प्लेटिनम प्लान: 3999 रुपए
टाइटेनियम प्लान: 8499 रुपए

6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए Alert! क्या आपके पास भी आया EPFO का ये SMS, ध्यान नहीं तो हो सकता है नुकसान

Comments
English summary
JioFiber, Reliance Jio has stopped offering Preview Offer. The users must now opt for any of the paid plans to continue using broadband service.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X