
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी, जानें कितनी बढ़ी सैलरी
नई दिल्ली, 30 मार्च। 7th Pay Commission DA Hike for Central Govt Employees। केंद्र सरकार ने अपने 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। सरकार के इस पैसले के बाद अब कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के हिसाब से सैलरी मिलेगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में ये फैसला लिया गया, जिसके बाद महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया।

Recommended Video
कितना हुआ महंगाई भत्ता
केंद्रीय कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग के आधार पर करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत भरी खबर देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का फैसला दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मियों को अब 31 फीसदी के बजाए 34 फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले का लाभ 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। DA में वृद्धि का यह फैसला 1 जनवरी, 2022 से लागू होगा। वहीं कर्मचारियों को जनवरी से फैसला लागू होने तक के समय का बकाया एरियर मिलेगा।
एक नजर डीए बढ़ोतरी पर
डीए बढोतरी पर नजर डाले तो जुलाई, 2021 में, केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया। सरकार के कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण डीए भुगतान पर रोक लगाई थी, जिसे जुलाई में हटा लिया गया। जिसके बाद अक्टूबर 2021 में एक बार फिर से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। जिसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी पर पहुंच गया और अब कर्मचारियों का DA 31 फीसदी से 34 फीसदी पर पहुंच गया है। अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए प्रति माह है तो डीए बढ़ोतरी के बाद उसकी सैलरी में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। कर्मचारी की सैलरी 34 फीसदी DA के मुताबिक 6120 रुपए बढ़कर आएगी।