क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

7th Pay Commission:केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म! 26 जनवरी को मिलेगी बड़ी खुशखबरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2016 में 7th Pay Commission की सिफारिशों को मंजूरी मिली थी, लेकिन दो साल बीत जाने के बावजूद अब तक वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा सका है। 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को वेतन बढ़ोतरी का इंतजार है, लेकिन उनका इंतजार विरोध प्रदर्शन और नाराजगी का रूप धारण कर चुका है। वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू होने का इंतजार कर रहे इन केंद्रीय कर्मचारियों को इसी हफ्ते बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 जनवरी को केंद्र सरकार 7th Pay Commission की सिफारिशों को लागू करने को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।

<strong>पढ़ें- अब यहां नहीं चलेंगे 2000,500 और 200 रुपए के नोट, सिर्फ 100 रु के नोट से चलाना होगा काम</strong>पढ़ें- अब यहां नहीं चलेंगे 2000,500 और 200 रुपए के नोट, सिर्फ 100 रु के नोट से चलाना होगा काम

 26 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा दिन

26 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा दिन

2 साल से सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 26 जनवरी को बड़ी खुशखबरी का ऐलान हो सकता है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन देने की प्लानिंग शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकार इसका ऐलान करेगी। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में सरकार ने जिस तरह से एक के बाद एक योजनाओं और सवर्ण आरक्षण बिल पास किया है, उसके बाद उम्मीदें बढ़ गई है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को खुश करने के लिए वेतन बढ़ोतरी को लागू कर अपना बड़ा वोटबैंक सुरक्षित करेगी। पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने शौक्षणिक संस्थानों के शिक्षक को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया , जिसके बाद से इसकी संभावना कई गुणा बढ़ गई है कि 26 जनवरी को पीएम मोदी केंद्र के सभी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि ये साफ नहीं हो सका है कि सैलरी में कितना इजाफा होगा।

 केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी

केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है, जिसके मुताबिक चरणबद्ध तरीके से सरकार 7th Pay Commission की सिफारिशों को लागू करेगी। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते के अंत तक वेतन बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है।सूत्रों के मुताबिक 26 जनवरी को वेतन बढ़ोतरी का ऐलान किया जाएगा। न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे कर्मचारियों की मांग पूरी की संभावना थोड़ी कम लग रही है, लेकिन उम्मीद है कि सरकार फिटमेंट फैक्‍टर में बढ़ोतरी करेगी। फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 3000 रुपए की बढ़ोतरी होगी।

 फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी, लेकिन एरियर का लाभ नहीं

फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी, लेकिन एरियर का लाभ नहीं

माना जा रहा है कि फिटमेंट फैक्‍टर में बढ़ोतरी की जा सकती है। केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3 गुना कर सकती है। इससे बेसिक सैलरी में 18000 रुपए से बढ़कर 21000 रुपए हो जाएगी। सूत्रों की माने तो सरकार फिटमेंट फैक्टर में तो बढ़ोतरी करेगी, लेकिन एरियर को नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एरियर बढ़ाने से सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

 उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा

उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा

उत्तराखंड सरकार ने अपने 2 लाख कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत लागू सातवें वेतनमान का एरियर भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है। कर्मचारियों के बकाया एरियर का भुगतान 1 फरवरी से कर्मचारियों के भविष्य निर्वाह निधि (जीपीएफ) में जमा किया जाएगा। ये जमा राशि कर्मचारी एक साल पूरा होने के बाद निकाल सकेंगे। वहीं जिन कार्मिकों का जीपीएफ खाता नहीं होगा, उन्हें आयकर कटौती करके नकद भुगतान किया जाएगा।

क्या है केंद्रीय कर्मचारियों की मांग

क्या है केंद्रीय कर्मचारियों की मांग

केंद्रीय कर्मचारियों की मांग है कि सरकार 7th Pay Commission की सिफारिशों से अधिक न्यूनतम वेतन तय करें। कर्मचारियों यूनियंस की मांग की कि केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़ाकर 26000 रुपए की जाए। वहीं फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 किया जाए।

<strong>पढ़ें-अनोखा बैंक, जहां चलती है सिर्फ भगवान राम की करेंसी, 1 लाख से ज्यादा अकाउंट होल्डर्स</strong>पढ़ें-अनोखा बैंक, जहां चलती है सिर्फ भगवान राम की करेंसी, 1 लाख से ज्यादा अकाउंट होल्डर्स

Comments
English summary
There are several reports which state that there could be good news regarding the 7th Pay Commission on January 26.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X